शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक विंग पटपड़गंज की अध्यक्ष शबाना उल्लाह खान हुई सम्मानित।

इस कार्यक्रम में शबाना उल्लाह खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक विंग पटपड़गंज अग्रसेन कॉलेज की शासी निकाय की सदस्य है जिन्हें इस कार्यक्रम में सम्मनित किया गया।

शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक विंग पटपड़गंज की अध्यक्ष शबाना उल्लाह खान हुई सम्मानित।

शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक विंग पटपड़गंज की अध्यक्ष शबाना उल्लाह खान हुई सम्मानित। 

नई दिल्ली, 28 सितम्बर 2022: महाराजा अग्रसेन कॉलेज में शहीद भगत के जन्म दिवस पर पदयात्रा एवं कविता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शबाना उल्लाह खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक विंग पटपड़गंज कॉलेज की शासी निकाय की सदस्य मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही । शबाना उल्लाह खान ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया, उन्होंने कहा की हम आज़ाद हिंदुस्तान में पैदा हुए है, और ये आज़ादी हमे शहीद भगत सिंह और उनके जैसे वीर योद्धाओं की क़ुरबानी से मिली है। हमे अब कोई आज़ादी की जंग नहीं लड़नी है लेकिन हमे भ्रस्टाचार से ज़रूर लड़ना है। अग्रसेन कॉलेज के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी द्वारा शबाना उल्लाह खान को इस कार्यक्रम में सम्मनित किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।