श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 7वा स्थापना दिवस संम्पूर्ण भारत में धूम धाम से मनाया गया

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 7वा स्थापना दिवस संम्पूर्ण भारत में धूम धाम से मनाया गया
The 7th Foundation Day of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena

आज 3 मार्च को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया, संम्पूर्ण भारत के करणी सैनिको ने धूम धाम से स्थापना दिवस का आयोजन किया और इस मौके पर माँ करणी व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सामने दीपक प्रज्वल्लित कर के राष्ट्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी ने स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी तथा करणी सैनिको को एकता का सन्देश दिया और संगठित रहने के लिए आह्वान किया है, गोगामेड़ी जी ने सभी से आग्रह किया की शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार के साथ-साथ संस्कृति व सभ्यता पर अपना ध्यान केंद्रित करे, और सरकारों से मांग की, कि EWS में सामान्य वर्ग का हिस्सा बढ़ा कर 34% किया जाए.

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  योगेंद्र सिंह जी कटार , लक्ष्मण सिंह राजावत राष्ट्रीय महासचिव, विक्रम सिंह अरठ राष्ट्रीय महासचिव, गिरिष्मा सिंह राष्ट्रीय महासचिव-महिला विंग, कुशल सिंह राठौड़ राष्ट्रीय महासचिव, गजराज सिंह नाथावत प्रदेश महासचिव, घनश्याम सिंह राणावत प्रदेश महासचिव, अजय धीरावत प्रदेश सचिव, महिपाल सिंह सामेर जिला प्रभारी जयपुर, देवेंद्र सिंह जाखली जयपुर जिला अध्यक्ष, भावना राठोड़ जयपुर महिला जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष जयदीप सिंह राणावत, श्रवण सिंह ग्रामीण जिला अध्यक्ष, प्रताप नगर अध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत, प्रताप नगर संयोजक सुरेंद्र सिंह व अनेक पदाधिकारी और सैंकड़ो करणी सैनिक उपस्थित रहे.