श्री महालक्ष्मी महात्म्य कथा भव्यता एवं साक्षातता के साथ पुरालेख

Shree Mahalakshmi Mahatmya Story Archive with grandeur and authenticity

श्री महालक्ष्मी महात्म्य कथा भव्यता एवं साक्षातता के साथ पुरालेख
Shree Mahalakshmi Mahatmya Story Archive with grandeur and authenticity

श्री महालक्ष्मी महात्मय कथा भव्यता एवं भावनात्मकता के साथ सम्पन्न

श्री राम मंदिर आनंद विहार के प्रांगन में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पूज्य महामंडेलश्वर आचार्य श्री श्री नर्मदा शंकर जी गुरुजी के मुखारबिंद से "श्री महालक्ष्मी महात्मय कथा" का आयोजन किया.

संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की एवं कथा के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी ने आचार्य जी स्वागत किया. प्रथम कथा के संयोजक श्री राम मंदिर आनंद विहार के प्रधान एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक श्री दिनेश गुप्ता जी एवं उनकी पूरी टीम ने सभी भक्तजनों का स्वागत किया.

श्री गिरीश मित्तल, महामंत्री दिल्ली प्रदेश ने बताया की कथा में पूरे देश भर से लोगो ने भाग लिया, मंदिर प्रांगण हजारों भक्तजनों से खचा खच भरा हुआ था एवं हजारों भक्तजनों ने कथा का zoom के माध्यम से श्रवण किया. कथा में दिल्ली एवं आसपास की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं वैश्य समाज के सभी घटकों ने अपने परिवारों के साथ कथा में भाग लिया.

महामंडलेश्वर आचार्य श्री श्री नर्मदा शंकर जी गुरु जी द्वारा महालक्ष्मी के महात्मय के बारे में बताया. कथा के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी ने बताया के महालक्ष्मी कथा का आयोजन पूरे देश में किया जाएगा जिससे सभी को वैश्य समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूरी जानकारी मिल सके, इस श्रृंखला की शुरुआत आज श्री राम मंदिर में श्री दिनेश गुप्ता जी द्वारा की गई है.

अगले कुछ समय में दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा में इस कथा का आयोजन किया जाएगा. कथा के अंत में सभी भक्तजनों को खीर का प्रसाद भी वितरण किया गया.