बढ़ते अपराध को लेकर जामिया इलाके में हुई समीक्षा बैठक

Review meeting held in Jamia area regarding the crime going forward

बढ़ते अपराध को लेकर जामिया इलाके में हुई समीक्षा बैठक
Review meeting held in Jamia area regarding the crime going forward

नई दिल्ली, 10 मई, 2023ः इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडिज के जोगाबाई स्थित सभागार में मिली कान्सिल ऑफ दिल्ली ने मुस्लिम बुद्धजिवियों और जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर मुस्लिम इलाकों में बढ़ रहे अपराध को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में मुख्यरूप से हो रहे अपराध की वारदातों पर बहस हुई.

इस बैठक में जो निष्कर्ष निकलकर आया वह यह है कि मस्जिद की कमेटियों, सामाजिक संस्थाओं और पुलिस के साथ मिलकर अपराध पर चर्चा की जाए. मस्जिद की कमेटियां मस्जिद के ईमामों को निर्देश दें कि जुमें के खुत्बे में यह खुत्बा दें कि युवा अपराध से कैंसे दूर रहें. बैठक में यह बात भी आई कि मस्जिदों के ईमाम जुमे के खुत्बे में अवाम से अपील करें की ईशा की नमाज के बाद बिना जरूरत कोई अपने घरों से बाहर न जाए. इस पर वालिदैन अपने बच्चों पर नज़र रखें. घरों में दीनी तालिम पर भी ज़ोर दिया गया.

बैठक में यह भी बात सामने आई कि प्रशासन जानबूझकर हमारे इलाकों में वातावरण ख़राब कर रहा है. अपने इलाके के भिखारियों पर भी नज़र रखें. अगर प्रशासन चाहे तो अपने कार्यालय में बैठकर पूरे क्षेत्र की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी रख सकता है. प्रशासन के पास उच्च स्तर के कैमरा उपकरण होते हैं.

क्षेत्र की अवाम को खुद भी कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी और अपराधी तत्वों को चिन्हित करना होगा और इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी. सभी संस्थाओं को साथ आना होगा और जानकारी साझा करना होगा.

यह उम्मीद है कि हम अपने क्षेत्र को अपराध मुक्त कर पाऐंगे और भविष्य में शिक्षा और बेरोजगारों को रोजगार के लिए भी अवसर तलासे जाऐंगे.

-मोईन अहमद खान, इस्माटाइम्स