डीलरो की मांग जायज है - प्रमोद कुमार सिंह

डीलरो की मांग जायज है - प्रमोद कुमार सिंह
Pramod Kumar Singh on the demand of dealers

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) लोजपा ( रामविलास ) प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि डीलर लोगों की मांग जायज है! डीलर परिवार का भरण पोषण केवल कमिशन  से नहीं चलेगा! 90 रुपया प्रति क्विंटल सरकार देती है, एवं सरकार 45 रुपया कमीशन डीलर लोगों से लेती है! 55 रुपया बचता है! एक डीलर का कमाई 5000 रुपया प्रतिमाह है! जो की मजदूर लोगों से भी कम है! आज के समय में मजदूर लोग भी 10,000 रुपया महीना कमाता हैं!

सरकार डीलर की 6 सूत्री मांग पूरा करे! गुजरात मॉडल की तरह बिहार में डीलरों को प्रति महीना 30,000 रूपया दिया जाए, एवं सरकारी कर्मी घोषित किया जाए, क्योंकि डीलरों की भरण पोषण केवल कमिशन से काम नहीं चलेगा! सरकार की गलत नीति  के कारण इन लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं! अगर  किसी पंचायत में पांच किलो  अनाज देते हैं, तो इन लोगों को घर से एक या दो क्विंटल  अनाज का घाटा होता है, क्योंकि गोदाम  से अनाज बोरा सहित वजन दिया जाता है, जबकि डीलर अपने कांटा से वजन तौल कर देते हैं! ग्राहकों को ऐसी स्थिति में वजन का भागना स्वाभाविक है!