पंचानपुर थानाध्यक्ष को मिली गिरफ्तारी मामले में सफलता

पंचानपुर थानाध्यक्ष को मिली गिरफ्तारी मामले में सफलता
Panchanpur police station chief ramraj singh

अजय कुमार पाण्डेय:

गया: ( बिहार ) टिकारी प्रखंड अंतर्गत गया - पंचानपुर - गोह - दाउदनगर मुख्य पथ पर स्थित ओ0पी0 पंचानपुर थानाध्यक्ष, रामराज सिंह को अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बुधवार को संवाददाता से हुई मुलाकात के पश्चात जब ओ0पी0 पंचानपुर थानाध्यक्ष, रामराज सिंह से कई मुद्दों पर बात हुई. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ओ0पी0  पंचानपुर थाना क्षेत्र में ऐसे तो कंप्लीट रुप से 04 पंचायत ही आता है. लेकिन छिटपुट स्थानों को मिलाकर कुल - 05 पंचायत है. इस थाना क्षेत्र में दर्ज प्राथमिकी की संख्या भी अच्छी खासी है. इसके बाद जब संवाददाता ने ओ0पी0 पंचानपुर थानाध्यक्ष, रामराज सिंह से सवाल पूछा कि हाल के दिनों में आपको कितने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है? तब थानाध्यक्ष ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि टेपा गांव निवासी विनय शर्मा ने बकझक के क्रम में गोली चला दिया था. जिसमें एक लड़की को गोली लग गई थी.

इस मामले में 06 नामजद अभियुक्त थे. जिसमें 02 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी निरंतर प्रयास जारी है. इसके बाद बातचीत के क्रम में ही जानकारी देते हुए बताया कि टेपा गांव का ही रहने वाला सुनील शर्मा ने भी अपने पिता को गला दबाकर मार दिया था. इस मामले में भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, और दहेज हत्या की धारा - 304 बी0 मामले में भी मतई  गांव निवासी सास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. जिस पर आरोप है कि अपने पुत्र वधू को ही जान से मार दिया. अंत में ओ0पी0 पंचानपुर थानाध्यक्ष, रामराज सिंह ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में ही कहा कि वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी हम लोगों का प्रयास निरंतर जारी है.