नागपंचमी के पावन अवसर पर धूमधाम से संपन्न हुआ जिला भर में महापर्व

नागपंचमी के पावन अवसर पर धूमधाम से संपन्न हुआ जिला भर में महापर्व

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :

औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद जिला अंतर्गत पड़ने वाली रफीगंज मदनपुर विधानसभा क्षेत्र का चर्चित स्थान वार स्थित बाकस बाबा यानी नाग देवता मंदिर के साथ साथ पूरे जिला भर में मंगलवार दिनांक 02 अगस्त 2022 को नाग पंचमी का महापर्व मनाया गया. मैं अपने पाठकों को यहां पर यह भी बता देना आवश्यक समझता हूं कि यही वार स्थित चर्चित बाकस बाबा का मंदिर है. 

जहां किसी भी व्यक्ति को जब सर्प काट लेता है, किसी प्रकार की झाड़ फूंक नहीं की जाती है. सिर्फ पीड़ित व्यक्ति के परिजन वार मुख्य मार्ग पर स्थित बाकस बाबा ( नाग देवता ) के मंदिर में पीड़ित व्यक्ति को ले जाकर बाकस बाबा की जयकारा ही लगाते हैं, और वहां से पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने परिजनों के साथ पुनः अपना घर वापस लौट जाता हैं. 

इसके अलावे महापर्व नाग पंचमी के पावन अवसर पर उत्साहित भक्तों ने रफीगंज स्थित शिव क्लब महाराजगंज की तरफ से भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार धावा नदी से जल भर कर पैदल नगर भ्रमण करते हुए रफीगंज से वार तक (बाकस बाबा अर्थात नाग देवता) के मंदिर में जलाभिषेक कर दूध और लावा चढ़ाया गया. जहां प्रत्येक वर्ष वार स्थित चर्चित बाकस बाबा के मंदिर में साल में एक दिन काफी धूमधाम से नाग पंचमी के दिन मेला लगता है. जहां जिला भर से लोग पहुंच कर मेला देखते हैं. 

ध्यातव्य हो कि इस पावन अवसर पर रफीगंज से वार तक मित्तल सोनी, गप्पू सोनी, जितेंद्र सोनी, सुदामा सोनी, सहित सैकड़ों कांवरिया ने विश्वनाथ सोनी की अध्यक्षता में भाग लिया.