स्वामी सहजानंद सरस्वती कालेज जहानाबाद के इग्नू केन्द्र से प्राप्त करें उच्च शिक्षा

स्वामी सहजानंद सरस्वती कॉलेज जहानाबाद | इग्नू अध्ययन केंद्र के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके इच्छुक अभ्यर्थी अब नामांकन हेतु 12 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं अप्लाई 

स्वामी सहजानंद सरस्वती कालेज जहानाबाद के इग्नू केन्द्र से प्राप्त करें उच्च शिक्षा

अजय कुमार पाण्डेय :

जहानाबाद: ( बिहार ‌) स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय जहानाबाद के मीडिया - समन्वयक, नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दिया है कि जहानाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर नामांकन इच्छुक अभ्यर्थी अब 12 अगस्त 2022 तक इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग ईन करके अप्लाई कर सकते हैं! ऑनलाइन आवेदन करने के क्रम में ही वे अपना इच्छित प्रोग्राम एवं अध्ययन केंद्र का उल्लेख करेंगे।  

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि एस0 एस0 कालेज जहानाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर फिलहाल आठ पाठ्यक्रमों में ही नामांकन एवंं शिक्षण की स्वीकृति मिली है, जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट्स (जेनरल ), एम0 ए0 इन रुरल डेवलपमेंट,एम0 ए0 इन हिन्दी, एम0 ए0 इन फिलोसपी, सर्टिफिकेट इन डिसास्टर मैनेजमेंट, एम0 ए0 इन इंग्लिश, एम0 ए0 इन इकोनोमिक्स एवं मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई शामिल है।

मीडिया - समन्वयक, नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विषयों से इतर अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी अन्य इग्नू अध्ययन केंद्र में नामांकन ले सकते हैं। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए एस0 एस0 कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि वैसे छात्र - छात्रा जो किन्हीं परिस्थिति जन्य कारणों से नियमित शिक्षा पद्धति से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से पहले वंचित रह गए हैं! वे दूरस्थ शिक्षा पद्धति से उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) से संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर अपने - अपने रोजगार परक लक्ष्यों को सुलभता से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इग्नू के वरीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।