MID जूनियर हाई स्कूल डोभी खेतासराय में मार्कशीट वितरण समारोह का किया गया अयोजन

MID Junior High School Dobhi Khetasarai Jaunpur

MID जूनियर हाई स्कूल डोभी खेतासराय में मार्कशीट वितरण समारोह का किया गया अयोजन
MID Junior High School Dobhi Khetasarai Jaunpur

खेतासराय, जौनपुर 06 April, 2023:  एम आई डी जूनियर हाई स्कूल डोभी खेतासराय में मार्कशीट का वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र छात्राओं को मार्कसीट वितरण कि गई. जिसमें छोटे छोटे बच्चे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उपस्थित रहे.

कक्षा 1 में अर्सलान, कक्षा 2 में वैभव यादव,  कक्षा 3 में साक्षी राजभर,  कक्षा 4 में तपस्या राजभर,  कक्षा 5 में प्रियांशु यादव,  कक्षा 6 में संचित,  कक्षा 7 में यशस्वी श्रीवास्तव, कक्षा  8 में रिद्धिमा विश्वकर्मा  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

प्रबंधक मनोज कुमार यादव,पत्रकार सोहराब खान, अध्यापिका शिवाली नें प्रथम एवं द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड  मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर पुष्पा, अंजलि, सोनम, आदि अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहीं.

-Sohrab Khan, Jaunpur