प्रेम जोगी भोजपुरी Family फिल्म का संगीतमय मुहूर्त हुआ संपन्न | कब हो रही है फ़िल्म की सूटिंग... आगे पढें...

The musical Muhurat of Bhojpuri family film Prem Jogi concluded

प्रेम जोगी भोजपुरी Family फिल्म का संगीतमय मुहूर्त हुआ संपन्न | कब हो रही है फ़िल्म की सूटिंग... आगे पढें...

प्रेम जोगी फिल्म जोकि भोजपुरी में बन रही है के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म दर्शकों के लिए फरवरी के महीने से बनने जा रही है. इस फिल्म का संगीतमय मुहूर्त मुंबई में हो गया है. आज जो फिल्में दर्शक देख रहे हैं उनमें अश्लीलता और मारामारी का चित्रण ज्यादा दर्शकों को परोसा जा रहा है. आज सामाजिक फिल्में कम बन रही हैं या यूं कहें की दर्शक पसंद ही नहीं कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है, अच्छाई को हमेशा से पसंद किया जाता है और ऐसी फिल्में जरूर बननी चाहिए जिससे समाज के अंदर एक अच्छा विचार लोगों के अंदर जागृत हो. 
हमेशा बेहतरीन और संपूर्ण पारिवारिक फिल्म दर्शकों के बीच लाने वाले एक्टर मनन तिवारी एक बार फिर बहुत ही शानदार व अश्लीलता से कोसो दूर साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म के मुहूर्त के समय फिल्म के निर्माता, निर्देशक, गीतकार, हीरो, हीरोइन सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे. फिल्म के मुहर्त का गीत फेमस सिंगर मनोज मिश्रा की मधुर आवाज में किया गया, जिसे संगीतबद्ध किया सच्चिदानंद कवच ने और रिकॉर्ड किया म्यूजिक रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा ने.
गौरतलब है कि भोजपुरी दर्शकों को साफ-सुथरी पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए आगे आई ‘प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट’ बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ की मेकिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है. इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी माह से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के विभिन्न लोकेशन पर किया जाएगा. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में मनन तिवारी, आशीष खाम्बे ‘हैप्पी’ नजर आने वाले हैं. उनकी जोड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है.
इस फिल्म के निर्देशक विशाल बुराडे हैं. फिल्म के निर्माता मानवेन्द्र तिवारी, सह-निर्माता विश्वेश्वर साहनी, आशुतोष त्रिपाठी हैं. इस फिल्म के लेखक-गीतकार-संगीतकार सच्चिदानंद ‘कवच’ हैं. सिंगर आलोक कुमार, मनोज मिश्रा, पामेला जैन, खुशबू जैन, प्रियंका सिंह, संजय महतो हैं. छायांकन दया शंकर सिंह, मारधाड़ सुयोग आर. रिजाल, कला अशोक विश्वकर्मा का है. मुख्य कलाकार मनन तिवारी, आशीष खाम्बे ‘हैप्पी’, ग्लोरी मोहन्ता,  के के गोस्वामी, राजेश तोमर, बी.एन. तिवादी, प्रिया पांडेय, बीना पाण्डेय, दुर्गेश शुक्ला, रामाश्रय यादव इत्यादि हैं. अन्य प्रमुख कलाकारों का चयन जारी है.