सीएम केजरीवाल का ईडी पर हमला, कहा-मुझे अपमान करने के लिए किया गया गिरफ्तार

मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से मेरे पर जो कार्रवाई की गई है और मुझे गिरफ्तार करने के पीछे एक मात्र उद्देश्य मेरा अपमान है.

सीएम केजरीवाल का ईडी पर हमला, कहा-मुझे अपमान करने के लिए किया गया गिरफ्तार
Kejriwal attacks saying arrested for insulting me

नई दिल्ली, 3 अप्रेल,2024: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज  कोर्ट में बेल की अर्जी पर पेशी पर पहुंचे जहाँ उनकी जमानत को लेकर सुनवाई चल रही है. मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से मेरे पर जो कार्रवाई की गई है और मुझे गिरफ्तार करने के पीछे एक मात्र उद्देश्य मेरा अपमान है.

सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने का एकमात्र उद्देश्य उनके सम्मान को ठेस पहुंचाना औऱ उन्हें अपमानित करना था. केजरीवाल ने कहा कि मुझे ईडी ने बिना किसी पूछताछ, बयान या सामग्री के गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी का क्या आधार है कुछ पता नहीं.

आप और विपक्षी दल के नेताओं ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के कुछ सप्ताह पहले गिरफ्तार किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया और इन विरोध प्रदर्शनों में सत्ताधारी भाजपा पर विपक्ष को कमजोंर करने के आरोप लगाए गए. आरोप लगाए गए की भाजपा सरकार जीत सुनिश्चित करने के लिए विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल रही है, ताकि चुनाव कार्य प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्ट को तोडऩे की कोशिश की जा रही है. 2014 के बाद भाजपा ने विपक्ष के बहुत सारे नेताओं को करप्‍शन का डर दिखा कर भाजपा में शामिल किया और उनके भ्रष्‍टाचार को धो दिया गया.

वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी जो मुख्यमंत्री केजरीवाल का केस लड़ रहे ने कहा है कि ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, फिर भी गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी के उनका बयान तक नहीं लिया गया.

इस तरह यह साफ देखा जा सकता है कि मामला क्‍या है. यह बहुत अच्‍छी बात है कि देश के सामने बड़े नेताओं के भ्रष्‍टाचार सामने आया है लेकिन दुख की बात यह कि भाजपा में आकर उनके गुनाह क्‍यों और किस तरह धुल जाते हैं. इस प्रथा से हम कौन सा समाज तैयार कर रहे हैं?

-इस्‍माटाइम्‍स न्‍यूज़ डेस्‍क