बैजनाथ बिगहा गांव में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर परिषद, क्षेत्र औरंगाबाद अंतर्गत वार्ड नंबर - 31 के अंदर पड़ने वाली बैजनाथ बिगहा गांव में शुक्रवार दिनांक - 11 नवंबर 2022 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पीड़ित कई मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में पहुंचकर बारी - बारी से अपना - अपना बीमारी बताकर स्वास्थ्य जांच कराते हुए डॉक्टर मयंक कुमार से सलाह भी ली.
इस मौके पर जब संवाददाता ने अपने सहयोगी प्रमोद कुमार सिंह के साथ कैंप में पहुंचा. तब मौके पर उपस्थित कई पीड़ित मरीजों से भी बारी - बारी से सवाल पूछा कि आप किस बीमारी से ग्रसित हैं? तब किसी पीड़ित मरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि हम छः माह से दर्द के कारण पीड़ित है, तो किसी पीड़ित मरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक वर्ष से हम दर्द के कारण पीड़ित है.
इसके अलावे कई पिडित मरीजों ने अपने - अपने बिमारी के हिसाब से जानकारी देते हुए बताया कि हम फलां - फलां रोग से पीड़ित है. तब मौके पर उपस्थित मरीजों से संवाददाता ने सवाल पूछा कि आप लोगों को यह जानकारी कब मिली थी, कि आपके बैजनाथ बिगहा गांव में डॉक्टर साहब के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का कैंप लगाया जाना है? तब उपस्थित लोगों ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों को आज ही जानकारी मिला कि बैजनाथ बिगहा गांव में डॉक्टर साहब निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगा रहे है. तब हम लोग भी इस कैंप में पहुंचकर अपना बीमारी बताकर सलाह ले रहे हैं.
इसके बाद जब निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर रहे डॉक्टर मयंक कुमार से संवाददाता ने सवाल पूछा कि आपने एम0बी0बी0एस0 की डिग्री कब और कहां से प्राप्त की है? तब उन्होंने भी पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने एम0बी0बी0एस0 की डिग्री भोपाल से तथा सर्जन की डिग्री इंदौर से हाल ही में प्राप्त किया हूं. एम0एस0 की डिग्री जून 2022 में श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर से खत्म करके सीनियर रेजिडेंट के पद पर मध्यप्रदेश में हीं काम कर रहा था. मध्यप्रदेश में पढ़ाई करने के बाद काम भी वही करना पड़ता है. इंदौर शहर भी बहुत अच्छा शहर है. बिहार से मध्यप्रदेश में 25% सुविधा भी अधिक है.
तब संवाददाता ने डॉक्टर मयंक कुमार से सवाल पूछा कि अभी आपने सबके सामने कहा कि बिहार से मध्यप्रदेश में ही 25% मेडिकल क्षेत्र में सुविधा अधिक उपलब्ध है. तब ऐसी परिस्थिति आप बिहार के अंदर किस सरकार को दोषी मान रहे हैं? जिसके वजह से बिहार में चिकित्सा व्यवस्था सही से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है? तब डॉक्टर मयंक कुमार ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में तो डॉक्टर को सही वेतन पर पोस्टिंग भी नहीं मिल पाती है. यही बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में भी डॉक्टर को अच्छा सैलरी मिलता है. ड्यूटी में भी हमेशा डॉक्टर अवेलेबल रहते हैं. आप जान लीजिए कि चिकित्सा के क्षेत्र में आज सुपरस्पेशलिटी का दौर है. उस हिसाब से बिहार के मेडिकल में व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है. मेडिकल की पढ़ाई करना भी सबके लिए आसान बात नहीं है. मेडिकल की पढ़ाई करने में पैसा भी काफी खर्च होता है. मैंने सन् 2011 में मेडिकल की पढ़ाई शुरू किया था.
सन् 2011 से पहले भी दो साल पढ़ाई में और लगा था. तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि आपको मध्यप्रदेश में नामांकन कराकर डॉक्टर बनने के लिए आपको किसने प्रेरित किया था. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने ही डॉक्टर बनने में काफी मदद किया, क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई करने में काफी पैसा भी खर्च होता है. जो सबके बस की बात भी नहीं है. लेकिन मेरे पिताजी ने हमेशा सहयोग किया. तभी आज मैं भी मध्यप्रदेश से डिग्री प्राप्त कर डॉक्टर बना हूं.
तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि आपने डॉक्टर की डिग्री तो मध्यप्रदेश से प्राप्त की है. लेकिन आज आपने नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद अंतर्गत वार्ड नंबर - 31 के अंदर पड़ने वाली बैजनाथ बैजनाथ बिगहा गांव मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने का निर्णय कैसे लिया है? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह मेरा गृह जिला भी है, तथा अपने पिताजी के कहने पर भी यहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने का निर्णय लिया.
इसके बाद डॉक्टर मयंक कुमार से संवाददाता ने सवाल पूछा कि आज आपके द्वारा बैजनाथ बिगहा गांव में लगाए गए कैंप में किस प्रकार के बीमारियों से अधिक पीड़ित मरीजों से मुलाकात हुई है? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देखिए वर्तमान तक जो हमारे पास पीड़ित मरीज मिले है. उसमें कुछ सावधानियां, कुछ प्रिकॉशन से भी इन सभी बीमारियों को रोका जा सकता है. इस प्रकार की बीमारी बढ़ने से मरीजों के साथ - साथ उनके परिजनों को भी इकोनॉमिकल प्रॉब्लम काफी अधिक होती है.
तब संवाददाता ने डॉक्टर मयंक कुमार से सवाल पूछा कि आज आपके द्वारा बैजनाथ बिगहा गांव में जो निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें सिर्फ आपके द्वारा पीड़ित मरीजों को सलाह ही दिया जा रहा है, या निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है, और लैब में भी निःशुल्क जांच करने की व्यवस्था उपलब्ध है? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान तो मेरे पास लैब में निःशुल्क जांच कर रिपोर्ट देने की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. लेकिन मेरे आवास पर कुछ दवाओं का वितरण भी करवाया जा रहा है. मैं हाल ही में मध्यप्रदेश से डॉक्टर का डिग्री प्राप्त किया हूं.
इसके अलावे जब संवाददाता ने मौके पर उपस्थित डॉक्टर मयंक कुमार के पिताजी व औरंगाबाद शहर के चर्चित व्यवसायी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता से भी सवाल पूछा कि आज जो आपके सौजन्य से एवं आपके पुत्र द्वारा नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद के वार्ड नंबर - 31 स्थित बैजनाथ बिगहा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है?
यह सिर्फ नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद में रह रही जनता को दिखाने के लिए ही आगामी नगरपालिका चुनाव के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया है? या इसी प्रकार से ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगे भी सभी 33 वार्डों में नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद के अंदर निरंतर किया जाएगा? क्योंकि विगत दिनों बिहार में संपन्न होने वाली नगर - परिषद / नगर पंचायत चुनाव में नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र से आपकी पत्नी, पूनम गुप्ता भी अध्यक्ष (चेयरमैन ) पद की उम्मीदवार रही थी? लेकिन आरक्षण मुद्दे को लेकर माननीय उच्च न्यायालय, पटना ने दशाहरा के मात्र एक दिन पूर्व ही यानी कि नवमी तिथि को ही विशेष कोर्ट चलाकर नगर परिषद/ नगर पंचायत चुनाव को तत्काल स्थगित कर दिया था? जिसके वजह से बिहार में संपन्न होने वाली नगर परिषद / नगर पंचायत का चुनाव भी रुक गया था.
इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहेंगे? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शहर के चर्चित व्यवसायी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. मैं इस प्रकार का कैंप जनसेवा की भावना से ही लगवाया हूं. कल भी हमारे सौजन्य से ही रजवारी गांव में कैंप लगवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया गया था, और इसी प्रकार नगर - परिषद क्षेत्र औरंगाबाद के अन्य वार्डों में भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगवाकर आगे आयोजन किया जाएगा.