रफीगंज नगर पंचायत के वार्डों में कराए गए कार्यों पर उठा है सवाल
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत चर्चित नगर पंचायत, रफीगंज में वर्तमान चेयरमैन के कार्यकाल में ही कुछ वर्ष पूर्व विभिन्न वार्डों में काम कराया गया है, जिसको लेकर रफीगंज नगर पंचायत के ही कई शहरवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोगों को तो अब समझ में ही नहीं आता है, कि विभाग द्वारा ऐसा कौन सा गुणवत्तापूर्ण सरकारी काम कराया जाता है? कि विभाग द्वारा कराया गया कार्य में एक वर्ष भी नहीं टिकता है?
आज यही हाल है रफीगंज नगर पंचायत में. जिसे कोई भी व्यक्ति वार्डों में कराए हुए कार्यों को देख सकता है, कि नगर पंचायत रफीगंज के वार्ड नंबर 15 में जमील के मकान से मदरसा वाली रोड भी एक वर्ष पूर्व ही बनाया गया था. जो बिल्कुल टूट गया है. वार्ड नंबर 13 में भी सुरेश यादव के मकान से पईन तक पी0सी0सी0 एवं नाली ढक्कन सहित कुछ वर्ष पूर्व कार्य किया गया है. जो वह भी छतिग्रस्त हो चुका है.
वार्ड नंबर 13 में भी नेजाम के घर के निकट कब्रिस्तान गेट से ईदगाह गेट के सामने से हार्ड सरफेस सहित पी0सी0सी0 पथ निर्माण का कार्य कराया गया है. जिसका काम ठेकेदार से छीनकर नगर पंचायत रफीगंज की चेयरमैन, श्रीमती गायत्री देवी ने ही स्वयं कराई है. जो क्षतिग्रस्त हो गया है.
तब इसके बाद जब समाचार प्रेषण पूर्व शनिवार दिनांक 27 अगस्त 2022 को जिला संवाददाता एवं रफीगंज संवाददाता, अनिल कुमार विश्वकर्मा के साथ नगर पंचायत, रफीगंज के वार्ड नंबर 13 में पहुंचकर हकीकत देखा, और हकीकत जानने का प्रयास किया. तब पाया कि सुरेश यादव के मकान से लेकर पईन ( नहर ) तक जो कार्य कराया गया है.
उसमें पी0सी0सी0 पथ का किया हुआ कार्य धंसा हुआ है, और पईन पर बनी हुई पी0सी0सी0 पथ के उत्तर एवं दक्षिण दोनों दिशा में कुछ दूरी तक पी0सी0सी0 पथ का निर्माण कार्य एक में मिलाकर पूरा नहीं किया गया है. जो अधूरा पड़ा हुआ है. जिसका जिक्र उस वक्त वार्ड नंबर 13 में मौके पर मौजूद सिद्धेश्वर यादव ने भी संवाददाता से किया है.