डबल इंजन सरकार में नवादा की घटना जंगलराज का एक और प्रमाण: कांग्रेस

डबल इंजन सरकार में नवादा की घटना जंगलराज का एक और प्रमाण: कांग्रेस
The incident of unity in the double engine government is another proof of jungle raj

अजय कुमार पाण्डेय:

गया: (बिहार).नवादा में घटित घटना पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता, प्रोफ़ेसर विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक, मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, शशि कांत सिन्हा, मोहम्मद समद, प्रद्युम्न दुबे, रूपेश चौधरी, अशोक राम इत्यादि ने कहा है, कि यह जंगलराज का एक और प्रमाण है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं / कार्यकर्ताओं ने गया स्थित टावर चौक पर डबल इंजन सरकार में केंद्र के मुखिया प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी एवं राज्य - सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल नेताओं / कार्यकर्ताओं ने कहा है, कि नवादा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा लगभग 80 घरों को आग के हवाले करने तथा रात के अंधेरे में गोलीबारी कर गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लेने की कुकृत्य घटना की हम लोग तीव्र निंदा करते है, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों की दलितों / वंचितों के प्रति घोर उदासीनता / आपराधिक उपेक्षा एवं असामाजिक तत्वों का बढावा अब चरम सीमा पर है. फिर कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी हमेशा की तरह मौन है, तो मुख्यमंत्री, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं, और एन.डी.ए. की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है.

इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के नायक राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिका अर्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव, प्रियंका गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस के बिहार प्रभारी, मोहन प्रकाश ने राष्ट्रीय स्तर पर नवादा की घटना की तीव्र निंदा किया है, तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, नवादा में कैम्प कर जिला के सभी कांग्रेस जनों के साथ पीड़ित परिवारों को खाना, वस्त्र, सभी जरूरत के समान मुहैया कराने एवं घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भी मांग किया है.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओ की टीम लगातार दौरा कर सभी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का काम करेंगे . नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह, मनटन सिंह सहित नवादा जिला के सभी कॉंग्रेस जन सक्रिय रूप से सभी गरीब परिवारों की सेवा मे भी लगे हुए है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सूबे बिहार के आमजनों के बीच अब यह नारा गूंजने लगा है, कि देखो ये सुशासन की खेल, नीतीश सरकार में नित्य दिन लूट / अपहरण / बलात्कार / आगजनी की खेल.