कम नंबर आने पर मायूस ना हों आगे और मेहनत करके संभावनाएं तलाशे: डाक्टर आसिम ज़फ़र

Don't be disheartened after getting low numbers and work hard to explore possibilities: Dr. Asim Zafar

कम नंबर आने पर मायूस ना हों आगे और मेहनत करके संभावनाएं तलाशे: डाक्टर आसिम ज़फ़र
Dr Asim Zafar Muzaffarpur bihar

अजय कुमार पाण्डेय / गजनफर इकबाल :

मुजफ्फरपुर: ( बिहार ) बिहार में विगत दिनों मैट्रिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया है.  इसमें जिन बच्चों को अपेक्षापूर्ण या तैयारियों में कमी के कारण कम नंबर प्राप्त हुए हैं, तो इसमें अधिक निराश और भावुक होने की भी आवश्यकता नहीं है. दो वर्ष के इंटरमीडिएट में जमकर मेहनत करें, और कंप्टीशन के मद्देनजर आरंभ से ही तैयारी करते रहें. यह कहना है न्यु गैलैक्सी टयुटोरियलस के निदेशक डाक्टर आसिम ज़फ़र का. 

इनका कहना है कि अपने रुचि और लक्ष्य के अनुसार ही छात्र-छात्राओं को विषय का चयन करना चाहिए. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में समय का बहुत बड़ा महत्व है. इसलिए अच्छे कोचिंग संस्थान या टयुटर से जुड़े रहें,  ताकि समयनुसार सिलेबस पूरा हो जाए, और विषय संबंधी समस्या का समाधान भी मिलता रहे. विद्यार्थियों को चाहिए कि शिक्षकों के सम्पर्क में रहे.

डाक्टर ज़फ़र का कहना है कि किताबों में अधिक से अधिक समय दे. नंबर को लेकर चिंतित न रहें. मेरिट के आधार पर ही उच्च शिक्षण संस्थानों में चयन होता है.  इसलिए नंबर को लेकर कभी भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. लेकिन विषय पर पूरा कमांड रहना चाहिए. डाक्टर ज़फ़र का कहना है कि बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाए रखना चाहिए. साथ ही डॉक्टर जफर ने यह भी कहा है कि रेफरेंस के लिए या बेहतर समझ के लिए विभिन्न प्रकाशकों की किताबों से भी मदद लेनी चाहिए.