क्या गाजियाबाद में अवैध शराब की बिक्री भी खुलेआम हो रही है?

क्या गाजियाबाद में अवैध शराब की बिक्री भी खुलेआम हो रही है?

गाजियाबाद ब्यूरो:

गाजियाबाद: थाना नन्दग्राम के घूकना मोड स्थित शराब के ठेके पर अवैध रूप से देर रात शराब की बिक्री हो रही थी. मौके पर रिपोर्टर द्वारा फोटो खीचें जाने को लेकर ठेका चालकों और कुछ शराबियों ने सुनील सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया.

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कितना ही अपराध रोकने का दावा करें लेकिन अपराधी बेखौफ होकर चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं. अवैध शराब की बिक्री भी खुलेआम हो रही है जिससे अपराध और बढ रहे हैं.

कल रात 11बजे तक घूकना मोड स्थित शराब के ठेके पर अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी जिसकी रिपोर्टिंग और फोटो रिकॉर्ड को लेकर अखबार के सम्पादक सुनिल सिंह पर ठेके कर्मियों सहित कई अन्य लोगों नें बोतल और ईंटों से उन पर जानलेव हमला कर दिया. सुनिल के सिर और आंख पर गम्भीर चोटें आई है जैसे तैसे पास के क्लीनिक में उन्होने ईलाज करवाया उनके सिर और आंखों की भौं पर तीन टांके लगे हैं.

इस जानलेवा हमले की तहरीर नन्दग्राम थाने में दी गई है. जहां तक शराब के ठेके खुलने के समय का सवाल है वह हर राज्य की सरकार ने तय किया हुआ है मगर एक बेअदबी चीज है और इसके सेवन के तुरन्त बाद इंसान नही हैवान बन जाता है इसलिए इसे पीकर हंगामा नही होना चाहिए. 

हम प्रशासन से नाउम्मीद है क्यूंकि सरकार ही शराब के ठेके चला रही है.