स्पीडफ़ोर्सईवी का प्रथम स्टोर Bhavya Auto का उद्द्घाटन गुजरात राज्य के आनंद शहर में किया गया.

स्पीडफ़ोर्सईवी का प्रथम स्टोर Bhavya Auto का उद्द्घाटन गुजरात राज्य के आनंद शहर में किया गया.

स्पीडफ़ोर्सईवी का प्रथम स्टोर Bhavya Auto का उद्द्घाटन गुजरात राज्य के आनंद शहर में किया गया.

एशिया की सबसे विश्वसनीय व प्रसिद्ध कम्पनी स्पीडफ़ोर्स ने मल्टीब्रांड ईवी दो पहिया वाहन की बिक्री, सेवा और पुर्ज़ों के लिये स्पीडफ़ोर्सईवी के नाम से अपने प्रथम स्टोर Bhavya Auto का उद्द्घाटन गुजरात राज्य के आनंद शहर में किया ।     

मल्टीब्रांड दो पहिया वाहन की बिक्री, सेवा और पुर्ज़ों के लिये, एशिया की सबसे विश्वसनीय व प्रसिद्ध कम्पनी स्पीडफ़ोर्सईवी का नया शोरूम - “भव्या ऑटो” का गुजरात राज्य के आनंद शहर मेंउद्घाटन ।

इस ईवी स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर आदरणीय दीपेन जी,संजय रस्तोगी जी, संदीप जोशी जी, आरके भाटिया, हिमांशु भाटिया, सागर धोबी, जिनेश्वरी ठाकोर, भार्गव सोनी, स्पीडफोर्स की पूरी टीम , स्पीडफोर्स के निदेशक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर श्री दीपेन बराई जी व कपिल भिंडी जी ने बताया कि हमारे सभी ग्राहक अब मल्टीब्रांड के ईवी दो पहिया वाहन से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सेवाएँ व स्पेयर पार्ट्स अब एक ही छत के नीचे हमारे इस स्पीडफ़ोर्सईवी स्टोर पर प्राप्त कर सकते हैं तथा हमारे सभी ग्राहक नई ईवी वाहन बुकिंग, ब्रेकडाउन, बाइक सेवा, प्रीमियम बाइक सेवा, ऑयलिंग, बैटरी, दुर्घटना समर्थन, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, ईवी चार्जिंग और ईवी सर्विसिंग और एएमसी सेवाओं जैसी सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि आज स्पीडफ़ोर्सईवी दो पहिया वाहन की सभी चुनौतियों व कठिनाइयों के समाधान के लिये वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराने के साथ ही इस क्षेत्र की विशाल क्षमता और ग्राहक सेवा की मांग को भी पहचानता है। 

स्पीडफोर्सईवी आज के समय में भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सेवा फ्रैंचाइज़ी और ईवी स्टोर फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी है।

दीपेन जी ने बताया कि स्पीडफोर्सईवी के माध्यम से हम अनेक उद्यमियों के विकास के कारण ही इस असंगठित क्षेत्र को संगठित तो कर ही पा रहे हैं साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर प्रदान कर देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने व युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये अपना योगदान दे रहे हैं।