उत्तर प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित डेलीगेट्स का अधिवेशन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित डेलीगेट्स का अधिवेशन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सांगठनिक निर्वाचन प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। उत्तर प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित डेलीगेट्स ( सदस्य ) का अधिवेशन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस कार्य समिति सदस्य श्री प्रमोद तिवारी ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों को चुनने का समस्त अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को दिया जाता है। प्रस्ताव का अनुमोदन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना’’, विधायक वीरन्द्र चौधरी, पूर्व विधानमंडल दल नेता प्रदीप माथुर, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, सहित प्रदेश से आये समस्त डेलीगेट्स ने हाथ उठाकर जोरदार समर्थन किया। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के सहायक प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री रामेश्वरम डूडी जी ने अध्यक्षता की।  

श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि श्री प्रमोद तिवारी जी ने पूरे प्रदेश से आये समस्त पीसीसी/एआईसीसी सदस्यों से प्रस्ताव के समर्थन के बारे में पूछा तो सभी ने हाथ उठाकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रस्ताव का पुनः समर्थन किया। साथ ही कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष परप्रवक्ता कृष्णकांत ने आगे बताया कि अधिवेशन के उपरान्त विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ जी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के आन्दोलन से अब तक कांग्रेस मजबूती से जनता की भावनाओं के अनुरूप चली आ रही है, सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद लोकतांत्रिक प्रणाली का सम्मान कांग्रेस में ही होता है। आज पीसीसी/एआईसीसी सदस्यों ने सर्वसमत्ति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को अधिकृत किया कि प्रदेश से देश तक समस्त पदों पर पदाधिकारी चयन में जो भी निर्णय आप द्वारा लिये जायेंगे हम सब उसे स्वीकार करेंगें। विश्वास है और देश के लिए कांग्रेस आवश्यक है।

Editor cum Bureau chief. 

Lucknow