अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा नवनिर्वाचित वैश्य निगम पार्षदों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा नवनिर्वाचित वैश्य निगम पार्षदों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

शुक्रवार 23 दिसंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा नवनिर्वाचित वैश्य निगम पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री नरेश गोयल जी (कोकोफॉम) ने की। समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम निवास गोयल जी (अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा) एवं श्री विजय गोयल जी (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उपाध्यक्ष गांधी स्मृति), श्रीमती गुंजन गुप्ता (मुख्य संरक्षक), श्री सुभाष जिंदल (संरक्षक) , सुषमा गर्ग (महिला अध्यक्ष), अतुल सिंघल (युवा अध्यक्ष) गिरीश मित्तल (महामंत्री) ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अथितियों का स्वागत सभी पदाधिकारियों द्वारा मिलकर किया गया।

मुख्य अथितियों एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित वैश्य निगम पार्षदों का सम्मान किया और उन्हें बधाई भी दी। सभी को माला, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं जेम माइंस द्वारा आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। 

तिमारपुर से प्रोमिला गुप्ता, धीरपुर से नेहा अग्रवाल, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, रोहिणी ए से प्रदीप मित्तल, बुध विहार से अमृत ​​लाल जैन, मुबिरकपुर से राजेश कुमार गुप्ता, निठारी से ममता गुप्ता, गुरु हरकिशन नगर से मोनिका गोयल, रोहिणी एफ से रितु गोयल, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, सरस्वती विहार से शिखा भारद्वाज गुप्ता, रानी बाग से ज्योति अग्रवाल, त्रि नगर से मीनू गोयल, कमला नगर से रेनू अग्रवाल, शास्त्री नगर से मनोज जिंदल, वसंत विहार से हिमानी जैन, संगम विहार-सी से पंकज गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, मोलरबैंड से हेम चंद गोयल, प्रीत विहार से रमेश गर्ग, अशोक नगर से रीना माहेश्वरी, घोंडा से प्रीती गुप्ता, यमुना विहार से प्रमोद गुप्ता, कर्दम पूरी से मुकेश बंसल को सम्मानित किया गया। 

संस्था के महामंत्री गिरीश मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर नव वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन भी मुख्य अतिथि एवं संस्था की महिला अध्यक्ष सुषमा गर्ग, युवा अध्यक्ष अतुल सिंघल, वरिष्ट कार्यकारी अध्यक्ष संदीप गोयल एवं सुशील तायल, कोषाध्यकश सुभाष अग्रवाल, युवा महामंत्री अंकुर सिंघल, अमित मित्तल एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने किया।

वैश्य समाज से 24 निगम पार्षद जीत कर आएं जिसमे आम आदमी पार्टी से 10 और भारतीय जनता पार्टी से 14 पार्षद जीत कर आए।

24 पार्षदों में 14 महिलाओं ने जीत दर्ज कर समाज का नाम रोशन किया।

संस्था के पदाधिकारी श्री सतेंद्र अग्रवाल, सतीश कुमार गोयल, पुष्प कुमार अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष), कृष्ण कुमार मित्तल, राजेंद्र मित्तल (वरिष्ट उपाध्यक्ष), गोपाल दास खंडेलवाल, शरद वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, गंगासागर चौरसिया, लवलीन रस्तोगी, राकेश कुमार पोरवाल, सुनील कांत गुप्ता, गोविंद गोयल अधिवक्ता (उपाध्यक्ष) ने कार्यक्रम को सफल बनाया।