गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के कर्मचारियों को सलामी देकर मजदूर दिवस मनाया गया
Labor Day was celebrated by saluting the employees of Guru Nanak Public School, Rajouri Garden
गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में आज प्रार्थना सभा में विद्यालय के विभिन्न स्तरों पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके परिश्रम और उनके द्वारा विद्यालय के लिए दिए जा रहे योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ हरलीन कॉर ने विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं के साथ मिलकर "मजदूर- दिवस "बहुत धूमधाम से मनाया।
विद्यार्थियों ने विद्यालय के कर्मचारियों के सम्मान में बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति की तथा नृत्य प्रस्तुत किया । वह पल उनके लिए और भी अधिक उस समय भावुक और अविस्मरणीय बन गया जब शिक्षक गण ,विद्यार्थियों तथा प्रधानाचार्या जी ने इन कर्मचारियों की सहायता और सहयोग के लिए उन्हें सलामी दी ।प्रत्येक कर्मचारी को सम्मानित करते हुए उन्हें मिठाई तथा गुलाब का पुष्प भेंट स्वरूप दिया गया। सफाई कर्मचारी अजीत सिंह तथा कर्मचारियों के हेड स.अरविंदर सिंह जी ने अपने साथियों की तरफ से सम्मान पाने हेतु धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को इति प्रदान की।