लोजपा के पुराने प्रत्याशी का हो सकता है जल्द ही अपने घर में पुनः वापसी
प्रमोद कुमार सिंह जल्द ही अपने पुराने घर यानी कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में वापसी कर सकते हैं।
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी के पुराने वरीय लीडर एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर ही बिहार - विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कमात गांव निवासी, प्रमोद कुमार सिंह जल्द ही अपने पुराने घर यानी कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में वापस आ सकते हैं! इनके बारे में पार्टी के एक सूत्र का भी दावा है कि जल्द ही प्रमोद कुमार सिंह अपने पुराने घर में ही वापस आने वाले हैं!
सूत्र का कहना है कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान से भी इनकी बातें हुई है! इसके अलावे इसी मुद्दे पर जब संवाददाता ने भी लोक जनशक्ति पार्टी के पुराने वरीय लीडर रह चुके प्रमोद कुमार सिंह से मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर राय जानना चाहा, तो विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हां यह बात सत्य है कि हमारा माननीय, चिराग पासवान जी से इस मुद्दे पर दो - तीन बार बातें भी हुई है! इसके अलावे लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की पार्टी भी अच्छी है! ऐसे भी तो मैं शुरू से लोक जनशक्ति पार्टी में ही रहा था! साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक दिवंगत माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी भी मुझे काफी मानते थे! इसीलिए माननीय, रामविलास पासवान जी भी हमारे साथ ही बैठकर खाना भी खाते थे, और माननीय, चिराग पासवान भी एक अच्छे इंसान हैं! इसलिए मैं जल्द ही अपने पुराने घर की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में वापस आऊंगा! मगर जब मैं अपने पुराने घर में वापसी करूंगा, तो उस वक्त माननीय, चिराग पासवान भी आएंगे! काफी संख्या में हमारे कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे, और घर वापसी के समय इसकी सूचना आप लोगों को भी अवश्य दे ही देंगे!
ध्यातव्य हो कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रह चुके वरीय लीडर, प्रमोद कुमार सिंह ने सन् 2020 बिहार - विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे! यही कारण था कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्षों से लगातार जनता दल यूनाइटेड के विधायक रहने के बावजूद भी जदयू प्रत्याशी का पिछले चुनाव में हार हो गया था, और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी की जीत हुई थी! साथ ही सन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रमोद कुमार सिंह कांग्रेस के साथ भी थे! मगर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बजाय राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतार दिया गया था! इसी लिए प्रमोद कुमार सिंह ने भी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही बिहार - विधानसभा चुनाव - 2020 में अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कर के चुनाव लड़ने का काम किया था! इसके बावजूद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मन बनाकर उन्हें दूसरा स्थान पर पहुंचा दिया था!