औरंगाबाद में बैंक कर्मियों ने मैराथन वॉक अभियान के तहत अकाउंट फर्जीवाड़ा से बचने के लिए नागरिकों को किया जागरूक

औरंगाबाद में बैंक कर्मियों ने मैराथन वॉक अभियान के तहत अकाउंट फर्जीवाड़ा से बचने के लिए नागरिकों को किया जागरूक

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रविवार दिनांक - 13 नवंबर 2022 को पूरे भारतवर्ष में चलाए गए डिजिटल बैंकिंग अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत 01 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक ग्राहकों को डिजिट बैंकिंग एवं डिजिटल फ्रॉड से कैसे बचें. इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत मैराथन वॉक करते हुए रमेश चौक से लेकर रामाबांध तक अभियान चलाया गया, जिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रमोद कुमार जायसवाल , अग्रणी जिला प्रबंधक, उपेंद्र चतुर्वेदी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से   अमित रौशन, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार कछप, जॉन एडमिन पंजाब नेशनल बैंक की  तरफ से राजकुमार जी, मनिंद्र कुमार भारती और जिले के बैंक ऑफ़ बड़ौदा, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के सैकड़ों कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने अपने - अपने हाथ में अवेयरनेस पोस्टर, बैनर, हैंड पंपलेट लेकर लोगों के बीच डिजिटल बैंकिंग अवेयरनेस से संबंधित जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया. जिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से अमित रोशन ने भी काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.