नगर परिषद को जो करना चाहिए था काम, उसे मोहल्ले वासियों ने चंदा एकत्रित कर करवाया काम

औरंगाबाद में यह जो जनहित का कार्य मोहल्ले वासियों ने आपस में ही मिलकर कराया है. यह मामला है कि औरंगाबाद शहर के चर्चित डॉक्टर वसीम अहमद के निजी क्लीनिक के ठीक सामने से जो पूरब दिशा की ओर गली निकलकर बराटपुर मोहल्ले में जाती है.

नगर परिषद को जो करना चाहिए था काम, उसे मोहल्ले वासियों ने चंदा एकत्रित कर करवाया काम
The people of the locality got the work done by collecting donations

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में मोहल्ले वासियों ने अपने मोहल्ले में ही चंदा एकत्रित करके एक ऐसा जनहित का कार्य कर दिया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. इसके बावजूद भी नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के वार्ड पार्षद या चेयरमैन / उप चेयरमैन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, और ना ही कोई शर्मिंदगी महसूस हो रही है, कि जो जनहित का कार्य हम लोगों को करना चाहिए था. उसे हम लोगों ने नहीं कराया. लेकिन मोहल्ले वासियों ने इस जनहित कार्य को स्वयं चंदा एकत्रित करके कार्य संपन्न करा दिया.

ज्ञात हो कि नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में यह जो जनहित का कार्य मोहल्ले वासियों ने आपस में ही मिलकर कराया है. यह मामला है कि औरंगाबाद शहर के चर्चित डॉक्टर वसीम अहमद के निजी क्लीनिक के ठीक सामने से जो पूरब दिशा की ओर गली निकलकर बराटपुर मोहल्ले में जाती है. इसी गली में तुरंत एक मस्जिद है. इसी स्थान पर दुकान भी है. जहां मुख्य गली में ही रास्ता टूटा हुआ था, जिसमें कई लोगों को अचानक गिरने की वजह से हादसा भी हो गया. मोहल्ले वासियों ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने कई बार अपने वार्ड पार्षद, चेयरमैन / उप चेयरमैन को भी इस संबंध में जानकारी दी, और कहा कि इस मुख्य गली को अवश्य बनवा दीजिए, क्योंकि इसमें कभी भी किसी के साथ अचानक घटना घट जा रही है.

मस्जिद के समीप ही दुकान चला रहे मसूद के साथ-साथ स्थानीय कई लोगों ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को तो एक प्रसव पीड़ा महिला के साथ अचानक ऐसी घटना घट गई थी कि हम लोग क्या कहें सर. इसी टूटी हुई गली के मुख्य रास्ते में अचानक रिक्शा गिर गई, जिसके वजह से पीड़ित महिला काफ़ी व्यग्र हो गई. हम लोगों से रहा नहीं गया. इसके बाद यहां पर उपस्थित हम सभी लोगों ने मिलकर पीड़ित महिला की मदद करके सदर अस्पताल पहुंचवाया. इसके अतिरिक्त भी इसी टूटी हुई रास्ते में हमेशा कई घटनाएं घट चुकी है. आप जान लीजिए कि यही मुख्य रास्ता बराटपुर मोहल्ला, हनुमान मंदिर की ओर मुख्य बाजार में प्रवेश करने वाली रास्ता तथा उत्तर दिशा में निकलकर नावाडीह की ओर जाने वाली रास्ता को भी जोड़ती है.

इसके बावजूद भी किसी जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है. तब हम लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आपस में ही चंदा एकत्रित करके गली बनवाने का काम किया हूं, ताकि आगे किसी के साथ भी इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घट सके. गौरतलब हो कि जहां पर मुख्य गली में रास्ता टूटी हुई थी. वहां पर गली के दक्षिण दिशा वार्ड नंबर - 16 एवं गली के उत्तर दिशा में वार्ड नंबर - 17 का क्षेत्र पड़ता है. इस गली में मुख्य रास्ता का कार्य स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को मिस्त्री बुलाकर संपन्न करा दिया.