पुलिस - पब्लिक हेल्पलाइन द्वारा माननीय रेल मंत्री को भेजा गया  पत्र

पुलिस - पब्लिक हेल्पलाइन द्वारा माननीय रेल मंत्री को भेजा गया  पत्र

अजय कुमार पाण्डेय:

सासाराम: ( बिहार ) पुलिस - पब्लिक हेल्पलाइन द्वारा रेल मंत्री को पत्र भेजा गया है. जिसमे मांग करते हुए कहा गया है कि आगामी 02 अप्रैल 2023 को सासाराम जंक्शन स्थित रेलवे स्टेडियम में भारत - सरकार के गृह मंत्री, माननीय अमित शाह का आगमन होना है. इसलिए इसी मौके पर सासाराम में ट्रेनों की सौगात दी जाए. ताकि गृह मंत्री के आगमन पर ही सासाराम को ट्रेनों की बड़ी सौगात मिले, और उनके हाथों ही उद्घाटन हो जाए. मुख्य मांगो में शामिल है कि 02 अप्रैल 2023 को 13305 / 13306 धनबाद - गया - डेहरी इंटरसिटी का विस्तार सासाराम जंक्शन तक किया जाए. उसी दिन हरी झंडी दिखाकर सासाराम जंक्शन से रवाना भी किया जाए.

02 अप्रैल 2023 से ही सासाराम जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस का भी ठहराव सुनिश्चित किया जाए.  22805/ 22806 भुवनेश्वर- आनंद विहार एक्सप्रेस, 12443 / 12444 हल्दिया - आनंद विहार एक्सप्रेस तथा 12323 / 12324 हावड़ा - बाड़मेर एक्सप्रेस का भी ठहराव 2 अप्रैल 2023 से ही सासाराम जंक्शन पर सुनिश्चित किया जाए.

साथ ही कोरोनाकाल से बंद पड़े ट्रेन संख्या - 54271 / 54272 /54273 / 54274 आरा - सासाराम - पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर का भी परिचालन यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाए. दो महीने से बंद पड़ी ट्रेन 14223 / 14224 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस तथा 03359 / 03360 बरकाकाना - वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन नियमित तरीके से बहाल किया जाए. इस बात की संपूर्ण जानकारी संवाददाता को शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली औरैया गांव निवासी समाजसेवी कुंडल सिंह ने दी है, और इनके सहयोगी श्यामसुंदर पासवान, जावेद अख्तर ने भी रेलवे मंत्री से मांग रखी है.