राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,013 वादों का हुआ निष्पादन
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) राष्ट्रीय लोक अदालत के सुअवसर पर व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में शनिवार दिनांक - 09 दिसंबर 2023 को कुल - 1013 वादों का निष्पादन किया गया. जिसमें कुल - 2.35 करोड़ रुपये का समझौता कराया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को मोटर दुर्घटना से संबंधित 04 वादों में कुल - 26 लाख 25 हजार रूपये का समझौता कराया गया.
पारिवारिक मामले से संबंधित 04 वाद, आपराधिक सुलहनीय मामले से संबंधित 235 वाद, एन0 आई0 एक्ट में 02, मामलों में 02 लाख 65 हजार रूपये का समझौता, टेलीफोन के 11 मामलों में 21 हजार रुपया, माप तौल के मामले में 02 एवं अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से संबंधित मामले में 300 वाद तथा बैंक ऋण से संबंधित 455 मामले का निस्तारण करते हुए 02 करोड़ रूपये पक्षकारो को राहत दिया गया.
इस तरह कुल मामलों का निस्तारण करते हुए कुल - 02 करोड़ 35 लाख रूपये का समझौता कराया गया.