मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर का रास्ता हुआ सिग्नल फ्री
देश में कई एक्सप्रेस-वे और ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण भी करवाया जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से मार्च 2022 के बाद 2 घंटे के भीतर दिल्ली और जयपुर तक का सफर यात्री पूरा कर सकेंगे।
ज्ञात हो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है जोकि 1,380 किलोमीटर लंबा है। राजस्थान में 16,600 करोड़ रुपए की लागत से 374 किलोमीटर लंबा खंड बनाया जा रहा है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोहना एलिवेटेड रोड के लिए 31 मार्च तक की समय सीमा तय की है।
निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, दौसा से होकर गुजरता है, जो जयपुर से 60 किमी दूर है, एनएच-21 दौसा को जयपुर से जोड़ता है। धौला कुआं से जयपुर तक सोहना और दौसा के जरिए कुल 270 किमी का सफर करना होगा। अगर कोई एनएच-8 पर यात्रा करता है तो उसे भी लगभग इतनी ही दूरी तय करनी होगी लेकिन एक्सप्रेस-वे ज्यादा स्पीड वाले वाहनों के लिए बनाया जा रहा है।
इनपुट : agency