औरंगाबाद भाजपा सांसद ने देश के मशहूर कॉमेडियन के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक
Aurangabad BJP MP expressed deep condolences on the death of the country's famous comedian

अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने देश के सबसे मशहूर और पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
सांसद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं अति प्रिय भाजपा नेता, राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन बहुत दु:खद एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मनोरंजन की दुनिया में एक अलग पहचान था. उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित किया था. 2019 में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बने.
ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. इनके निधन पर भाजपा नेता, सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि, अश्विनी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अनिल सिंह, अशोक सिंह,देव के पुर्व उप प्रमुख, मनीष पाठक, रवि सिंह, आशु अभिनव, राजकुमार सिंह,अमिताभ सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, अनिता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, बबुआ जी,मनोज शर्मा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि, भरत सिंह, अमरीश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता, प्रदीप सिंह, विनय सिंह,अरुण सिंह, नलिनी रंजन,प्रफुल्ल सिंह,उदय सिंह ने भी शोक ब्यक्त किया.