Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कल 19 अप्रैल को होगा मतदान

यहां उत्‍तराखंड राज्य के 5,892 पोलिंग बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसे जिलों के अलावा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में भी देखा और सुना जा सकेगा.

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कल 19 अप्रैल को होगा मतदान
Voting will be held in Uttarakhand tomorrow on 19th April

New Delhi 18 April, 2024:  उत्तराखंड राज्‍य की पांचों लोक सभा सीटों पर कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान संपन्‍न हो जाऐगा. कहते है प्रदेश में शराबबंदी लागू हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है. यहां तो बिना शराब की कोई बात ही नहीं होती. मतदान संपन्न होने तक शराब की बिक्री और लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा रहेगा.

आज प्रत्याशी केवल डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे यह बात अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया. यहां उत्‍तराखंड राज्य के 5,892 पोलिंग बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसे जिलों के अलावा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में भी देखा और सुना जा सकेगा.

उत्‍त्‍राखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 15 हजार ईवीएम और वीवीपैट लगाई गई हैं. 19 अप्रैल को 55 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. पूरे देश में मतदाता आज भी दुविधा में है और उसे अपने वोट का सही उम्‍मीदवार को न जाने का भ्रम है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, प्रदेश में शुक्रवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. शाम पांच बजे तक जो मतदाता मतदेय स्थल के भीतर प्रविष्ट हो जाएंगे, वह वोट डाल सकेंगे.

-ISMATIMES News Desk