12 दिवसीय चलाई जा रही विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का नगर भवन में हुआ समापन

12 दिवसीय चलाई जा रही विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का नगर भवन में हुआ समापन

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगातार 12 दिनों से चलाई जा रही जागरूकता अभियान कार्यक्रम का रविवार दिनांक - 13 नवंबर 2022 को मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिले के तमाम गणमान्य न्यायिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला विधि संघ अध्यक्ष, जिला विधि संघ सचिव, अधिवक्तागण व विद्यालय बच्चों की उपस्थिति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में समस्त न्यायिक पदाधिकारियों तथा समस्त वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक साथ मिलकर विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव, प्रणव शंकर, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, तेजतर्रार पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना ) दयाशंकर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन, गार्गी कुमारी, जिला विधि संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह, जिला विधि संघ सचिव, नागेंद्र सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे. स्कूली छात्राओं ने भी स्वागत गान प्रस्तुत की.

तत्पश्चात इस कार्यक्रम में पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने मंच पर पहुंचने के पश्चात सर्वप्रथम नगर भवन में उपस्थित सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद मंच पर बैठे सभी गणमान्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से मिलकर पारंपरिक तरीके से द्वीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारी, समस्त अधिवक्ता गण, समस्त मीडिया कर्मी, विद्यालय की उपस्थित छात्राएं एवं नगर भवन में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट कर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम 12 दिनों से लगातार चल रहा है, जिसमें हमारे जिला पदाधिकारी का योगदान बहुत ही रहा है. जो कदम से कदम मिलाके चलते हैं. जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक की ये चिंता करते हैं. इसके लिए हम उनको नमन करते हैं, और हमारा सौभाग्य है कि जिले के युवा, तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक मिले हैं. अभी हम इनको सैल्यूट करते हैं.

पूरे ज्यूडिशियल की तरफ से, न्यायपालिका की तरफ से, पूरे औरंगाबाद के पब्लिक की तरफ से. अभी हम लोग दो - चार दिन पहले हमारे बहुत दूर - दराज एरिया में इंस्पेक्टिग जज साहब आए थे. हम लोग गए. वहां सी0आर0पी0एफ0 कैंप था. दो चार लोग घूमते घूमते मिले. उन लोग हमसे कहने लगे कि सर आप लोग कहां यहां सूदूर में आ गए? यहां तो मक्खियां भी आते हुए भी डरती है. लेकिन वहां का लाइन आर्डर देख कर के हम लोग इतना अभिभूत हुए, की‌ हम इसके लिए एस0पी0 साहब को हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं. हमारे सचिव साहब ने डाटा पूरा 12 दिन का लेखा - जोखा आप लोगों को पूरा दे दिया है. हम अब डाटा के बीच में नहीं जाते हैं. सारी कामयाबी आप लोगों की है. हमारे जिला शिक्षा पदाधिकारी की कामयाबी हैं. हमारे औरंगाबाद के लोग की कामयाबी हैं. सबकी कामयाबी है. सब लोगों को हम इसके लिए हृदय से धन्यवाद देते हैं.

हम इतनी संख्या में बच्चियों को देखकर बहुत ही प्रसन्न है, और मेरा दो मे से बच्चियों से है, कि पहला पढ़ाई का भार एक आप अपने ऊपर लीजिए. अपने परिवार में शांति स्थापित करने के लिए बच्चियों का रोल बहुत होता है. हम भी देखिए दुःख से अगर नाराज हुए परिवार में तो बेटियां आकर ऑबलाइज करती है, और बेटियों का रो परिवार में अगर आप परिवार को संभाल कर रखेंगी, तो निश्चित तौर पर परिवार के लोगों से नहीं होगा. समाज में नहीं होगा. एक बहुत बढ़िया माहौल बनेगा, और जिसके लिए जो हम लोग प्रयास कर रहे हैं. लोग आपस में मिलजुल कर रहे. लड़ाई झगड़ा ना करें. इसमें आप लोग का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. दूसरी बात हम कहना चाहते हैं कि आज कल पर्यावरण की भी बहुत बड़ी समस्या है. इसलिए अपने घर के अगल-बगल दो - चार पौधे भी अवश्य लगाएं, जिससे वातावरण शुद्ध रहे. हम अपने बेटियों से कहेंगे. हमारे जो बच्चे आए हैं. उनसे कहेंगे. अपने घर के अगल - बगल से दो - दो, चार - चार पौधे आप लोग लगाईगा, तो निश्चित तौर पर हम लोग पर्यावरण समस्या को दूर करने में सफल होंगे, और हम आप लोगों से एक और प्रार्थना करते हैं. हम सभी बच्चियों को आश्वस्त करते हैं. हमने निर्देश दे चुका है, अपने डी0एल0एस0ए0 सेक्रेटरी को. 24 घंटा इनका मोबाइल ऑन रहता है. आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो. किसी भी समय रात 12:00 बजे, 2:00 बजे, 4:00 बजे दिन में. आप हमारे सीधा डी0एल0एस0ए0 सेक्रेटरी से संपर्क कीजिए.

सारे समस्याओं का निदान होगा. इसके लिए आप लोग निश्चिंत रहिए. अभी हमारे अध्यक्ष जी ने कहा कि ज्यूडिशली में तो आज - कल 50% भागीदारी महिलाओं की लगभग पहुंच चुकी है. लेकिन बात एकदम महफूज है, खाली हूं. तब हम आप लोगों से निवेदन करेंगे, कि आप लोग पढ़ाई इस उद्देश्य से भी करें कि आपको जज बनना है, और वकील बनना है. मैक्सिमम पूछा जाता है, तो लोग यह कहते हैं कि इंजीनियर बनेंगे, डॉक्टर बनेंगे, ये बनेंगे, वो बनेंगे, तो ये जो वैक्यूम वकालत में हमारे बच्चियों का हो रहा है. इसको आपूर्ति करें, और हम ज्यादा समय नहीं लेंगे, समझते हैं. हम विचार में शिक्षा पदाधिकारी से रखते हैं कि ये माहौल चल रहा है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. हम उनसे निवेदन करेंगे कि आप संडे के दिन भी किसी पंचायत में इस तरीके का फंक्शन ऑर्गेनाइज कीजिए. हम लोग भी आएंगे. हम अपने डी0एम0 साहब से प्रार्थना करेंगे. एस0पी0 साहब से प्रार्थना करेंगे. मैक्सिमम गार्जियन से मिलेंगे, और घर - घर से एक - एक बच्चियों को, एक - एक बच्चो को निकाल कर के अगर हम लोग स्कूल तक पहुंचाने जाएंगे, तो हम लोग का प्रयास सार्थक होगा, और इस परिवेश में हम जिला पदाधिकारी से निवेदन करते हैं, कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश करें, कि इस तरह का कैंप संडे के दिन लगे, और हम लोग भी जाएंगे. निश्चित तौर पर मैं पहुंचुगा. कहीं भी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे.

हम जिला शिक्षा पदाधिकारी को ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब भी वो कैंप लगाएंगे. किसी भी संडे, छुट्टियों के दिन में लगाएंगे, तो निश्चित तौर पर हम जाएंगे, और हम लोग जो है. सारे गार्जियन को शिक्षित करेंगे. बात को, कि अपने बेटियों को, अपने बच्चों को स्कूल तक जरूर पहुंचाएं. इसी में हम लोगों के कामयाबी होगी. ज्यादा समय न लेके हम पुनः अपने मीडिया कर्मियों को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं, कि इनके प्रयास से जन - ज न तक, घर-घर तक पहुंचाया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार का दूरदराज गांवों में भी कार्यक्रम सफल रहा, और भविष्य में भी उम्मीद करता हूं कि आप लोग पहुंचाइएगा, और मैं अपनी बातों को विराम करता हूं, जय हिंद. वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तेजतर्रार, सबके साथ हमेशा मधुर संबंध रखने वाले मृदुभाषी सचिव, प्रणव शंकर ने भी सर्वप्रथम नगर भवन में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने फेसबुक आप लोगों ने ट्विटर एवं अन्य माध्यम से हम लोगों तक, लोगों तक जो पहुंचाने का कार्य किया है. आप भी धन्यवाद के आभारी हैं.

आप जान करके जाएं, की आपका एक गार्जियन, आपका एक मित्र, आपका एक गाइड हमेशा मौजूद है. जो की आपके लिए हमेशा लगातार सोचता रहता है, और आपका किसी भी कारण कोई भी मुसीबत कोई भी कष्ट हो, तो उसके लिए हम लोग लगातार मौजूद है . लगातार हैं. आपको बस एक बार डी0एल0एस0ए0 आना है, या एक बार फोन कर देना है, और आपके कष्ट को हम लोग निश्चित दूर करने का प्रयास करेंगे. मुझे मालूम है कि आप लोगों को संडे के दिन घूमने का समय होता है, और इस संडे को आप लोगों को यहां उपस्थित होना पड़ा है. इसके लिए हम लोग माफी चाहते हैं. आप लोग बच्चों आप लोग को जो कष्ट हुआ है. आप लोग इस संगठन से प्रण लेंगे. आप लोग से हम लोग क्षमा प्रार्थी हैं. लेकिन जैसा की आप लोगों को कहा गया, कि कुंदन जी ने बताया है. आज आप लोग जब यहां से लौटेंगे, तो आप बच्चों जितने भी यहां शिक्षक गण मौजूद हैं. जिले से आए हुए यहां के निवासी लोग हैं. जब आप यहां से लौटेंगे, तो एक नया मित्र मिला होगा. जो आपके एक नई सोच के साथ, एक फ्रेंड फिलोस्फर गाइड के साथ लौटेंगे, और वो फिलॉस्फर गाइड जिला विधिक सेवा प्राधिकार होगा. आप लोग उसके साथ लौटेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार आप सबों के साथ, आप सभी बच्चों के साथ, जिले के सभी निवासियों के साथ. मैं आप सभी को वादा करता हूं.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष की ओर से कि आप किसी भी तौर से किसी भी समय, अगर आप किसी भी मुसीबत में हैं. कानूनी मुसीबत में है, या अन्य किसी भी प्रकार की दिक्कत में है, तो आपके मित्र के रुप में सदैव चौबीसों घंटे जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौजूद है. वो आपके माध्यम से, ना केवल आपके रिकॉर्ड के माध्यम से, ना केवल आप ट्विटर के माध्यम से, ना केवल आप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से, फेसबुक के माध्यम से, बल्कि आप किसी भी अन्य तरीके से आप स्वयं उपस्थित होकर के अगर आपकी कोई समस्या है. किसी भी प्रकार की. यदि आपको कोई छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. आपको कोई परेशान कर रहा है. आपकी कोई बातें नहीं सुनी जा रही है. आपको आपके जमीन पर कोई दखल कब्जा किए जा रहा है, और आप कुछ कर नहीं पा रहे हैं. ऐसी हर परिस्थिति में, ऐसे हर स्थिति में हम लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आपको हर समय मदद देने के लिए तत्पर रहेंगे. हर समय तत्पर हैं, और आगे भी तत्पर बने रहेंगे.

प्रावधानों में जैसा बताया गया कि 01 अक्टूबर को हमारे उच्चतम न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश के दौरा के पूरे कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया था, और कार्यक्रम का उद्देश्य था, कि जिले के सभी लोगों को, या यूं कहें कि इस राष्ट्र के सभी लोगों को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में आपको लॉ की डिग्री नहीं लेनी है. लेकिन आपको मोटे मोटे तौर पे कानून की जो जानकारी है. वो आप लोगों के पास होनी चाहिए, ताकि आप लोगों की परेशानियां कम की जा सके. आपको अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए. हम लोग क्लास फाइल से, क्लास सिक्स से, क्लास सेवेन से सिविक्स पड़ते हैं. हम लोग अपने फंडामेंटल राइटस की बात करते हैं. हम लोग अपने फंडामेंटल डिजीज की करते हैं. इस बार माननीय नालसा की ओर से बताया गया कि बच्चों खासकर स्कूल के बच्चों को, कॉलेज के बच्चों को फंडामेंटल राइट्स, आपके जो मूलभूत अधिकार है. उन सबसे आपको जानकारी दी जाए. आप सभी बच्चे अधिकारों के बारे में जाने, ताकि आजादी का हमारा जो आजादी का अमृत महोत्सव है. हमारा आजादी के कितने वर्ष हो गए? 75 वर्ष.

इस 75वे वर्ष के अवसर पर आप लोग विकास के रास्ते में पीछे ना रह जाएं. आप लोग इतने ही अपने अधिकारों से लैस हैं, कि ये है .कि आवश्यक है कि केवल अधिकार किताब तक सीमित रहके, बल्कि आप अपने ऊस अधिकार को जाने. जरूरत ये है कि बच्चों आप और आपके ये शिक्षक है. आपके ये लोग हैं. आम जनता यहां मौजूद हैं. आप सभी लोग किताब के लिखी उस कानून को जानें, बल्कि उस कानून का उपयोग भी आमजन में करें. आप अपने अधिकारों को भी जाने, और अपने कर्तव्य को भी जानें. एक बहुत छोटा सा उदाहरण देता हूं. आपका अधिकार है कि आप कहीं भी फ्री जा सकते हैं. लेकिन साथ ही आपका यह कर्तव्य है कि जब आप टू व्हीलर पर बैठते हैं, तो आप डबल रैंकिंग से ज्यादा ना करें. आप बिना हेलमेट के ना सवारी करें. उसी प्रकार आपके जो अधिकार हैं. आप अपने अधिकारों का उपयोग करें. लेकिन आप अपने कर्त्तव्यों को भी समझे.

आप जाने कि कानून के दायरे में किस प्रकार बंधे हुए हैं. उसी दायरे में आप अपने बिहेवियर को मेंटेन करें. अगर हमारे बीच यहां कॉलेज के बॉयज हैं, लड़की है. वो जाने की हमको क्लास के जो सहपाठी है. हमारे बीच में हमारे क्लास में जो लड़कियां है. उसे कैसे प्रभावित करें. कैसे हम लोग लाइन बाउंड्री का क्रॉस न करें. किसी लॉ का बायोलेशन नहीं करें. आप अपने भी एक्सरसाइज कीजिए. ऐट सेम टाइम. अपने - अपने ड्यूटी को भी पहचानिए, तो ये कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह था, कि सभी विधालयो के माध्यम से, शिक्षकों के माध्यम से, आप सभी बच्चों को यह पकड़ाया जा सके, कि आपके अधिकार क्या है, और आपके कर्तव्य क्या है? ये कार्यक्रम की कड़ी में हम लोगों ने जेल में भी प्रोग्राम किया था. जेल में हम लोगों ने जितने कैदी मौजूद हैं. केवल जेल में कैदी हो जाने से उनके अधिकार समाप्त नहीं होते बच्चे.ये बात आप लोगों को ध्यान रखना चाहिए. उनके मौलिक अधिकार जेल के अंदर भी बने रहते हैं, तो उनके उन अधिकारों के बारे में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उन कैदियों को जागरूक किया गया, और उन लोगों को उनके अधिकार बताए गए. रूम में ही उनको अलग - अलग जैसे: आई कार्ड, उनके अधिवक्ता के माध्यम से उनको है.

अपडेट के माध्यम से मतलब सब कुछ बताया गया. इसी कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद बार की ओर से समझिए आदरणीय अध्यक्ष महोदय को मैं पर्सनली थैंक्स देता हूं. जहां जहां कहीं भी कार्यक्रम हुआ. जहां कहीं भी इस तरह के पॉलिटिक्स में प्रोग्राम हुए. हमारे अध्यक्ष महोदय लगातार वहां मौजूद रहे. हमारे विधिक अन्य जो एडवोकेट ब्रदर्स है. वो भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. आप लोग शायद जानते हो या न जानते हो. हमारा एक अभी अंग है. पारा लीगल वालंटियर. हमारे जिला विधिक सेवा प्राधिकार में 100 पारा लीगल वालंटियर है. इस पूरे कार्यक्रम में गांव - गांव तक जाकर के ये इन लोग बांटा है, और पूरे समाज के साथ इन लोगों ने सबने मिलकर के ये पुरे प्रोग्राम में आप लोगों ने जो हेल्प किया है. आप लोगों के लिए भी काबिले तारीफ है, और मीडिया प्रेस हर जगह जहां भी कार्यक्रम हो रहा है. मैं प्रेस से हमेशा बात करता हूं, क्योंकि वो महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बिना आम जनता तक, जन - जन तक हम लोग नहीं पहुंच सकते, तो हमारे प्रेस जितने भी हो. चाहे आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से हो, या प्रिंट मीडिया से. सभी ने मिलकर काफी सहयोग किया है.