जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार विकास मंच औरंगाबाद के संस्थापक रामप्रवेश ठाकुर अधिवक्ता की धर्मपत्नी के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन
विश्वनाथ आनंद :
औरंगाबाद (मगध बिहार):- औरंगाबाद जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार विकास मंच के संस्थापक रामप्रवेश ठाकुर अधिवक्ता के धर्मपत्नी स्वर्गीय आशा ठाकुर अधिवक्ता (ए पी पी) के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया l जिसमें बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञों सहित समस्त ठाकुर परिवार चित्रगुप्त नगर क्लब रोड शोकाकुल परिवार शामिल रहा l
उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय आशा ठाकुर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति और साहस देने की कामना ईश्वर से किया गया l
इस संबंध में जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार विकास मंच के संस्थापक रामप्रवेश ठाकुर( अधिवक्ता) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरी धर्मपत्नी का दशकर्म दिन( मंगलवार) दिनांक- 30 .08 .2022 एवं ब्रह्मभोज दिन (शुक्रवार) दिनांक- 02.09.2022 को आयोजित किया जाएगा l