केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व औरंगाबाद भाजपा सांसद की मौजूदगी में संपन्न हुआ भाजपा का बैठक

BJP meeting concluded in the presence of Union Minister of State for Home Affairs and Aurangabad BJP MP

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व औरंगाबाद भाजपा सांसद की मौजूदगी में संपन्न हुआ भाजपा का बैठक
BJP meeting conclude

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) भारतीय जनता पार्टी द्वारा नबीनगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक सीरीस मंडल अंतर्गत सनथुआ गांव में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत - सरकार के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानन्द राय तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह शामिल हुए.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा तथा मंच संचालन सीरीस मंडल के पूर्व अध्यक्ष, प्रवीण कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में लगातार तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. कोरोना काल के समय में सभी लोगों को मुफ़्त में कोरोना का वैक्सीन दिया गया. जम्मु कश्मीर में धारा 370 समाप्त किया गया. प्रधानमंत्री ने देश के नेतृत्व को एक नई दिशा दी है, और देश उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित कर रही है.

वही औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार एकता, अखंडता, आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक सौहार्द, गरीबो की चिंता और कल्याणकारी योजनाओ की शुरुआत सुनिश्चित किया है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जो राष्ट्र और भारतीय संस्कारो को बचायेगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वां एपिसोड 30 अप्रैल 2023 को प्रसारित किया जाएगा. इसके संबंधित तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. यह कार्यक्रम पूरे भव्य तरीके से हर बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. सैंकड़ो लोगो ने भाजपा पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.

इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री, सुशील चन्द्रवंशी, प्रदेश मंत्री, अजय यादव, जिला प्रभारी, त्रिविक्रम नारायण सिंह, नबीनगर विधानसभा संयोजक सह जिला पार्षद प्रतिनिधि, धनंजय सिंह,औरंगाबाद नगर परिषद चैयरमैन, उदय गुप्ता, जिला पार्षद सदस्या, सुनीता सिंह, गया के पूर्व जिलाध्यक्ष, धनराज शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अशोक सिंह, अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष, सतीश सिंह, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, अनिता सिंह, मितेंद्र कुमार, राकेश कुमार देवता, तीर्थ नारायण प्रसाद वैश्य, उमेश सिंह, मुकेश साव, सुजीत गुप्ता, राजा राम, धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी, दीपक सिंह, प्रीतम गुप्ता, नीरज चन्द्रवंशी, अशोक पाण्डेय उपस्थित रहे, और सुनीता देवी, बबिता देवी, विजेन्द्र ठाकुर, रामप्रवेश राय, कमला ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह,नीरज कुमार, रामपुकार सिंह,अंकित कुमार, संदीप कुमार,जय प्रकाश सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनिल शर्मा, अभय सिंह,मंजू देवी, राजेश्वर सिंह सहित सैंकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.