निरंतर गहराते जा रहे पेयजल संकट के मुद्दे पर क्या बोले लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह

नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद में निरंतर गहराते जा रहे पेयजल संकट के मुद्दे पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, प्रमोद कुमार सिंह ने भी खुलकर रखा अपना पक्ष

निरंतर गहराते जा रहे पेयजल संकट के मुद्दे पर क्या बोले लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह
What did LJP Pramod Kumar say on the issue of drinking water crisis

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में निरंतर गहराते जा रहे पेयजल संकट के मुद्दे पर बुधवार दिनांक - 17 मई 2023 को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान पूछे जाने पर सवालों का जवाब देते हुए महागठबंधन के लोगों पर ही निशाना साधते हुए कहा है कि आज बिहार में महागठबंधन की ही सरकार है!

बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री के साथ-साथ औरंगाबाद जिला के सभी छह विधायक महागठबंधन के ही बने हुए है! इसके बावजूद भी महागठबंधन के लोग औरंगाबाद में उत्पन्न हुई घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर जो प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके ब्यान दे रहे हैं, कि हम लोगों ने औरंगाबाद जिलाधिकारी को भी शहर में उत्पन्न पेयजल संकट के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा है, और बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ को भी खासकर के नगर - परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद शहर तथा जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न हुई घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर अवगत कराया है, तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को भी इस संबंध में हम लोग पूर्ण रूप से अवगत कराएंगे, कि औरंगाबाद शहर के सटे हुए श्री सीमेंट प्लांट की वजह से ही खास करके नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के अंदर प्राप्त जानकारी अनुसार सरकारी एकरारनामा के विरुद्ध कार्य करते हुए हजारों फीट तक की समरसेबल बोरिंग गलत तरीके से की गई है!

श्री सीमेंट प्लांट को सरकारी एकरारनामा के मुताबिक वृहत सोननद से ही पाइप लाइन के द्वारा पानी लेकर पानी रिजर्व करना था! लेकिन बृहत सोननद से पाइप लाइन के जरिए पानी ना लेकर अपने श्री सीमेंट प्लांट के अंदर ही सरकारी एकरारनामा के विरुद्ध कार्य करते हुए अंधाधुंध हजारों फीट तक कई समरसेबल बोरिंग करवा दिया है! जिसकी वजह से खास करके नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद के लगभग सभी 33 वार्ड में एवं औरंगाबाद जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर पेयजल संकट गहराते जा रहा है!

इसलिए इस श्री सीमेंट प्लांट को औरंगाबाद से हटाकर अन्यत्र कहीं नदी के क्षेत्र में स्थापित किया जाए, और श्री सीमेंट प्लांट में ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जाए! जो हमारी सरकार के मेनिफेस्टो में भी प्रमुखता से शामिल है, कि औरंगाबाद जिला में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए, और गहराते जा रहे निरंतर पेयजल संकट के मुद्दे पर हम महागठबंधन के सभी लोग मिलकर एक फॉर्मेट भी बनाएंगे, जिसमें खास करके नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद शहर की जनता से राय भी मांगेंगे, कि औरंगाबाद में श्री सीमेंट प्लांट को रहना चाहिए या नहीं?! उस फॉर्मेट पर हां या नहीं में जवाब देने के लिए रहेगा, और हम लोग शहरवासियों का हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे, तथा इस गंभीर मुद्दे पर हम लोग बिहार - सरकार को भी अवगत कराएंगे! यह सब केवल महागठबंधन के लोग अपने-अपने रोजगार के लिए सिर्फ जुमलाबाजी कर रहे हैं! जो औरंगाबाद शहर के साथ-साथ पूरे जिले की जनता भी जान रही है!

इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान ही कहा कि औरंगाबाद शहर से सटे हुए श्री सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ यदि वास्तव में निष्पक्ष रुप से जनहित के मामले में मोर्चा खोलेगी, तो वो है सिर्फ हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास )! आप जान लीजिए कि विगत दिनों बिहार में 30% बिजली बिल बढ़ोतरी के मुद्दे पर भी पूरे बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) ने ही धरना का कार्यक्रम चलाया था! तब बिहार सरकार को बिजली बिल के मुद्दे पर भी झुकना पड़ा था, और बढ़े हुए बिजली बिल को वापस लेना पड़ा था!

इसलिए नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के अंदर स्थापित श्री सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ भी मेरे नेतृत्व में ही जन आंदोलन होगा, और इस संबंध में मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को भी अवगत कराउंगा, क्योंकि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान का सोच ही है, कि राजनीति में जात - पात से ऊपर उठकर बात होनी चाहिए, और जनहित का कार्य अवश्य होना चाहिए! तभी बिहार - फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट होगा!