प्रथम क्षत्राणी सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया
गुरुग्राम में हाल ही में प्रथम क्षत्राणी सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी से एम पी श्री कैलाश सोनी जी, एम एल.ए. श्रीमती सविता कपूर और सेवानिवृत्त आई.ए.एस अधिकारी श्रीमती डॉ. सुनीता वर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। दीप प्रज्वलन के साथ ही समारोह का शुभारंभ किया गया। श्रीमती सरिता वर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
आयोजक डॉ प्रेमलता वर्मा और श्रीमती सुनीता सोनी ने भव्य समारोह का आयोजन श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री महेश जी वर्मा और श्री आनंद सोनी के सहयोग से किया और बताया कि इसका मूल उद्देश्य समाज की महिला वर्ग को आगे लाना है तथा समाज की महिलाओं को प्रेरित करना है। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के स्वागत के पश्चात विदुषी महिलाओं का सम्मान किया गया ।प्रसिद्ध कवयित्री कांता वर्मा ने संविधान और बेटी पर अपनी कविता प्रस्तुत की।
श्रीमती मंजू ने हम सुनार है गीत प्रस्तुत किया।ऐसी कड़ी में अनेक कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहा तो नृत्य प्रस्तुतियों ने सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। महेश जी वर्मा और आनंद जी सोनी और विनोद कुमार वर्मा जी ने अपने विचार प्रस्तुत कर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।श्री कैलाश जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समारोह अपने आप में अद्वितीय है जिसमें महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया है। नारी उत्थान से ही देश की उन्नति संभव है।
श्रीमती सविता जी ने कहा कि जहां नारी के सम्मान में समारोह आयोजित किया जाए वहां मैं देहरादून से दूर भी रहूं तो भी जरूर आऊंगी और कहा कि मैं भविष्य में जिस किसी को भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं तैयार रहूंगीऔर भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा की। श्रीमती सुनीता जी ने बताया कि आई. ए. एस.के पद पर रहते हुए हुए मैने हमेशा नारी उत्थान में सहयोग दिया है। समाज के उत्थान के लिए शिक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। शिक्षा से हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं।
नारी शक्ति का ऐसा भव्य मेला देखकर मैं भाव विभोर हूं और आयोजकों की इस पहल के लिए उन्हें शुभकामना के साथ धन्यवाद देती हूं। मुख्य अतिथि कैलाश सोनी जी ने कहा कि आज की नारी किसी से कम नही है।नारी ही है जो परिवार को बांधने की क्षमता रखती है। इस आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों की प्रसंशा की।इसी कड़ी में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी जी ने कहा कि नारी उत्थान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए और जज के पद पर नव चयनित प्रियंका जी ने कहा कि यदि सभी बच्चे माता पिता के बताए रास्ते पर चले तो दुनिया की कोई ताकत लक्ष्य प्राप्ति में बाधा नही बन सकती।
सभी महिलाओं ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब ये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी होगा इसका हम सब प्रण लेती है। नारी शक्ति ने स्वादिष्ट खाने और व्यवस्था की प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन भविष्य में दोहराए जाने की कामना की ।समारोह के अंत में मुख्य अतिथियों को श्री महेश जी,श्री विनोद जी और आनंद जी ने स्मृति चिह्न भेंट किया। मंच संचालन कवयित्री श्रीमती अर्चना सोनी द्वारा किया गया। अंत में श्रीमती प्रेमलता जी ने सभी का धन्यवाद किया।