दुर्गा पूजा और विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश. जारी किए इमरजेंसी नंबर
विधि-व्यवस्था और चोर-उचक्कों से बचाव और निगरानी के लिए चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.वाच टावर से भी निगरानी की जाएगी.
ग़ज़नफर इकबाल:
मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा मेला और विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है. शांति व्यवस्था और ट्रैफिक के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें 1578 दंडाधिकारी. पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की बात कही गई है. इनमें 263 दंडाधिकारी होंगे.इनकी तैनाती आज से 25 अक्टूबर तक के लिए रहेगी.
प्रमुख घाटों अखाराघाट और चंदवारा पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. विधि-व्यवस्था और चोर-उचक्कों से बचाव और निगरानी के लिए चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.वाच टावर से भी निगरानी की जाएगी. इसके लिए भी जगह का चयन कर लिया गया है. चलंत शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. पार्किंग के लिए भी विशेष जगहों का चयन कर लिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एसएसपी ने 20 दारोगा और 250 महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. ट्रैफिक से संबंधित यातायात प्रभारी का सरकारी मोबाइल नंबर 6287999373 जारी किया गया है.
इसके इलावा जिला नियंत्रण कक्ष 7766840704. सिटी एसपी 9473191765 का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. दंडाधिकारीयो एवं पदाधिकारियों को शिफ्ट बनाकर ड्युटी पर रहने को कहा गया है. जिला प्रशासन सभी स्तरों पर चाक चौबंद रहना चाहती है