आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रमेश नगर वार्ड – 91 में निकाली गई जागरूकता रैली

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रमेश नगर वार्ड – 91 में निकाली गई जागरूकता रैली

रमेश नगर, दिल्ली : वीरवार,3 नवम्बर 2022 आज दिल्ली में BJP की भ्रष्ट MCD द्वारा रमेश नगर वार्ड की कालोनी और क्लस्टर एरिया में बहुत स्थानों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आ जाते है. जिसकों लेकर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मोती नगर विधानसभा के विधायक श्री शिव चरण गोयल जी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है.

इसी कड़ी में आज रमेश नगर, 5 ब्लॉक गुरुद्वारे के पास से लेकर चाचा नेहरू पार्क, पुलिस बीट बॉक्स रमेश नगर मार्केट, राधे श्याम मंदिर चौक, सर्वोदय विद्यालय तक इस रैली का आयोजन किया गया. पैदल मार्च में आप ट्रैड विंग (दिल्ली प्रदेश) के सचिव श्री संदीप भारद्वाज, मोती नगर विधानसभा अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह सोडी, मण्डल अध्यक्ष श्री दीपक मेहरा, श्री हरभजन सिंह, श्री जोगिंदर सिंह, अजय कोहली, Care India Welfare Trust के चेयरमैन महेंद्र डोबरियाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहें. आज पूरी दिल्ली के निवासी BJP की MCD से परेशान है. जनता ने बताया कि  पिछले 15 सालों में दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है. आज बाहर के राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करते है तीन-तीन मुख्य स्थानों पर कूड़े के पहाड़ बन गए है. इनमें से एक भलस्वा, गाजीपुर और ओखला इसके जीते जागते उदाहरण है.

इस बार जनता ने मन बनाया हुआ है कि आगमी नगर निगम के चुनाव में अरविन्द केजरीवाल जी को ही MCD की बागडोर देनी है. आम जनता का रुख अरविन्द केजरीवाल जी और मोती नगर विधानसभा के विधायक श्री शिव चरण गोयल के साथ साफ देखा जा सकता है. आम जनता अब इन कूड़े के ढेरों से परेशान आ चुकी है. जिसका सिर्फ एक ही समाधान है अबकी बार MCD में केजरीवाल सरकार को लाना है.