आपका हमारा अपना समाज फाऊंडेशन एवं ऑल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या की घोषणा की

आपका हमारा अपना समाज फाऊंडेशन एवं ऑल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या की घोषणा की
Sunderkand recitation and bhajan evening at Nehru Place

श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से राम राज्य की और देश बढ़ेगा : कपिल अग्रवाल, अध्यक्ष, आपका हमारा अपना समाज फाऊंडेशन धर्म के सहारे ही देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. कपिल अग्रवाल, अध्यक्ष, आपका हमारा अपना समाज फाऊंडेशन राम सबके हैं कपिल अग्रवाल, अध्यक्ष, आपका हमारा अपना समाज फाऊंडेशन जैसे-जैसे वह शुभ घड़ी पास आएगी, प्रभु श्री राम के जयकारे चारों और गूंजेंगे.

आपका हमारा अपना समाज फाऊंडेशन एवं ऑल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा नेहरू प्लेस मार्केट के में प्रांगण में हुई. "सजा दो हर घर को उत्सव सा हमारे प्रभु श्री राम आए हैं" संजय तनेजा ने बताया सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या 21 जनवरी 2024, दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी. 108 कुंडिया श्री राम महायज्ञ 22 जनवरी 2024 सुबह 9:00 बजे शुरू होगा.महायज्ञ यज्ञचार्य युगऋषि जगाधाचार्य महा पंडित चंद्रमणि मिश्रा जी करेंगे.

इस अवसर पर राजपाल सिंह निगम पार्षद श्रीनिवास पुरी, संजय मित्तल अध्यक्ष दिल्ली चांदी वर्क एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकुल गर्ग महामंत्री, आपका हमारा अपना समाज फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं मेंबर्स ऑल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मेंबर्स, दुकानदार भाइयों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

इस कार्यक्रम की भव्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कार्यक्रम को सभी धर्म के लोगों का सहयोग मिल रहा है. मार्केट का एवं क्षेत्र का पूरा माहौल श्रीराम में हो गया है.मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का टेंट से अपने राज दरबार में जाने को लेकर लोग काफी आनंदित एवं उत्साह की मुद्रा में है.

कपिल अग्रवाल ने बताया जिस प्रकार श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 तारीख का पूरे दुनिया व देश को बड़ा उत्साह इसी प्रकार नेहरू प्लेस बाजार के व्यापारी बेचैनी से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. संजय मित्तल एवं मुकुल गर्ग ने बताया 22 तारीख को नेहरू प्लेस कार्यक्रम स्थल पर फुल स्क्रीन लगाकर वहां पर अयोध्या का पूरा आयोजन देखा जाएगा.

इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा. विजय चौधरी, अध्यक्ष, रामरतन ग्रुप, अशोक बियानी, विनय गोयल, डायरेक्टर, टेक्सचर इंडिया, अजय गोयल, वासुदेव गर्ग, चेयरमैन केएमसी ग्रुप, सुनील गोयल, सुनील मागो, सुनील गर्ग, उमेश अग्रवाल,

विजय गुप्ता, विमल मॉडर्न स्कूल, योगेश जी, र.द. बंसल, आर.के. गुप्ता, सत्येंद्र अग्रवाल, शर्मा जी, सुमित गोयल, सुनील गोयल, सुशील गर्ग, कमल गुप्ता, एम.पी. गुप्ता, पवन सराफ, प्रशांत, राजीव गोयल, रामकुमार अग्रवाल, रविंद्र गोयल, र.ड. बंसल, आरके गुप्ता, अनिल कोटा वाला, अनु चाचारिया, भारत अग्रवाल, ओमजी, धर्मपाल, दिनेश गुप्ता, दिनेश कौशल, सुंदर गौर, डॉ. एन.के गोयल, सुंदर गौर, गोपाल कृष्ण, कमल गुप्ता, पवन सराफ, रामकुमार अग्रवाल, रविंद्र गोयल, आदि बहुत से प्रबुद्ध लोगों का सहयोग कार्यक्रम के लिए मिल रहा है.