जिमनास्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर फिर आगे गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के विद्यार्थी

जिमनास्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर फिर आगे गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के विद्यार्थी
Students of Guru Nanak Public School Rajouri Garden

66वें स्कूल जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षण में नेशनल स्कूल खेलों का आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन बोर्ड दिल्ली सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम आई टीओ में 6 जून से 10 जून 2023 को किया गया. जिसमें  गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के दो प्रतियोगियों-  रसलीन कौर और इशप्रीत कौर ने भाग लिया. रसलीन कौर को फाइनल "हूप इवेंट" के लिए चयनित किया गया है.

इस इवेंट में विभिन्न स्थानों से आए लगभग 56 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें रसलीन कौर ने आठवाँ स्थान प्राप्त कर फाइनल में अपनी जगह निश्चित की. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या  डॉ. हरलीन कौर ने विद्यालय की जिम्नास्टिक कोच जसबीर कौर बाबरा और छात्रा रिसलीन कौर को हार्दिक बधाई देते हुए दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभेच्छा जाहिर की.

इस आयोजन के लिए प्रधानाचार्या डॉक्टर हरलीन कौर ने डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन  सपोर्टस और डिप्टी डायरेक्टर श्री योगेश पाल जी, डायरेक्टर श्री हिमांशु जी, ओवरऑल इंचार्ज और कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुशीला चौधरी जी और डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन श्री जी बावा जी को भी धन्यवाद दिया है.

विद्यालय के प्रधानजी सरदार हरमनजीत सिंह जी ने इस सफलता के लिए विद्यालय की कोच,प्रधानाचार्या, माता-पिता तथा इवेंट के आयोजकों की अपने-अपने स्तर पर विभिन्न प्रयासों के लिए भरपूर प्रशंसा की.दिल्ली टीम नेइस इवेंट में चौथा स्थान प्राप्त किया है.