लोजपा (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) मुख्यालय स्थित नगर थाना के ठीक सामने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ, जिला कार्यालय में औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने शुक्रवार दिनांक - 09 जून 2023 को एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया. इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान के निर्देशानुसार हम आज अपने संगठन साथियों के साथ मिलकर बैठक कर रहे हैं. जो काफी महत्वपूर्ण बैठक भी है. मैं प्रेस के माध्यम से भी कहना चाहता हूं कि वर्तमान समय में खासकर जिला मुख्यालय औरंगाबाद भी सुरक्षित नहीं रह गया है, क्योंकि जिला मुख्यालय में भी अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है. दिनदहाड़े जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नगर में ज्वेलरी दुकान के अंदर लूट की घटना घट गई. लेकिन पुलिस प्रशासन को भनक तक भी नहीं लगी. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.
बिहार में जंगलराज - टू प्रारंभ हो गया है. इसलिए हमलोग लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समस्त कार्यकर्ता नीतीश कुमार के विरोध में जनता के बीच घर-घर जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे, और हमारी पार्टी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट बनने के उद्देश्य से एक व्हाट्सएप नंबर - 7091776636 भी जारी किया है. जिस पर बिहार की जनता अपनी समस्या भेज सकती है, और इस जनता की आवाज को पटना से लेकर संसद तक पहुंचाने का काम हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान करेंगे, और बिहार के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सर्वस्व न्योछावर भी करेगी.
इस बैठक में एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान के साथ जिला प्रधान महासचिव, अखिलेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष रफीगंज, डॉक्टर उपेंद्र पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, महेंद्र पासवान, जिला उपाध्यक्ष, सत्येंद्र पासवान, जिला उपाध्यक्ष हसपुरा, साकेत पासवान, जिला उपाध्यक्ष रफीगंज, अवधेश पासवान, लोजपा नेता, सुरेश पासवान, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष, विदेशी पासवान, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष, दीपक पासवान, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष, उपेंद्र पासवान, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, सुबोध पासवान, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, निरंजन पासवान, जिला महासचिव, राजू पासवान सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.