गया जंक्शन से लखनऊ जंक्शन तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्री ने दी नई सौगात

Railway Minister gave a new gift to the passengers traveling from Gaya Junction to Lucknow Junction

गया जंक्शन से लखनऊ जंक्शन तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्री ने दी नई सौगात
kundal singh with rail minister ashwani vaishnav

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार राज्य अंतर्गत पड़ने वाली अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल गया, भगवान विष्णु की मोक्ष धाम नगरी गया तथा भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया तक पहुंचने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, माननीय अश्विनी वैष्णव ने एक बहुत बड़ी सौगात रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए दी है. जो खासकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से लेकर गया जंक्शन तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है, क्योंकि पूर्व में जो एकात्माता एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन लखनऊ जंक्शन से प्रारंभ होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन तक चलाई जाती थी.

वहीं एकात्मता एक्सप्रेस को अब माननीय केंद्रीय रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने विस्तार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल गया जंक्शन तक चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. जो एकात्माता एक्सप्रेस ट्रेन संख्या - 14259 अप / 14260 डाउन का गया जंक्शन‌ - पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन मुख्य रेलखंड मार्ग पर परिचालन शुक्रवार दिनांक - 28 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो जाएगा.

ध्यातव्य हो कि यही एकात्माता एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन से खुलकर सप्ताह में तीन दिन जो लखनऊ जंक्शन तक जाती है. वह अलग-अलग मार्गों से होकर अपने गंतव्य स्थान तक जाती है. जिसमें रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन से खुलकर ट्रेन संख्या - 14259 अप / 14260 डाउन एक्सप्रेस वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन तक जाती है, और बुधवार तथा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन से खुलकर ट्रेन संख्या - 14261 अप / 14262 डाउन एक्सप्रेस वाराणसी - सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ जंक्शन तक जाती है.

ध्यातव्य हो कि एकात्माता एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से खुलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन होते हुए जो सासाराम जंक्शन पर पहुंचेगी. उसका समय सुबह में 8:45 बजे होगी, तथा गया जंक्शन से पहुंचने के दिन ही जो रात्रि में खुलेगी. उसका सासाराम जंक्शन पर पहुंचने का समय 21:00 (9:00 बजे रात्रि) बजे रात्रि में होगी.

ज्ञात हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल गया जंक्शन तक जो एकात्माता एक्सप्रेस का रेलवे विभाग द्वारा विस्तार किया गया है. इसे विस्तार करने के पूर्व में रोहतास जिला अंतर्गत पड़ने वाली शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव निवासी, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन सदस्य सह समाजसेवी, कुंडल कुमार सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री, माननीय अश्विनी वैष्णव से सासाराम जंक्शन तक ही विस्तार करके चलाने हेतु मांग की थी. जिसमें इनके टीम में शामिल श्यामसुंदर पासवान, जावेद अख्तर ने भी सहयोग किया था. मगर रेलवे विभाग ने विस्तार करने से पूर्व कहा कि सासाराम जंक्शन पर वाशिंग लाइन की व्यवस्था नहीं है. इसलिए एकात्माता एक्सप्रेस का विस्तार गया जंक्शन तक किया जाता है. जो रेलवे विभाग द्वारा जनहित में एक अच्छी पहल भी की गई है, क्योंकि गया जंक्शन तक विस्तार होने से रेलवे के राजस्व में भी काफी वृद्धि होगी, और इस मुख्य मार्ग पर डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी लखनऊ जाने के लिए काफी सहूलियत होगी.

ध्यातव्य हो कि रेलवे विभाग द्वारा एकात्माता एक्सप्रेस ट्रेन विस्तार कर दिए की जानकारी संवाददाता को पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन सदस्य सह समाजसेवी कुंडल कुमार सिंह ने ही दी है.