चेयरमैन प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज 

चेयरमैन प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज 

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :

औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर पंचायत रफीगंज की पूर्व चेयरमैन रह चुकी मिरिख दरखशां का अपने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में घूमकर मिलते हुए लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है. ध्यातव्य हो कि बुधवार दिनांक - 07 दिसंबर 2022 को भी चेयरमैन के समर्थको ने नगर पंचायत रफीगंज के वार्ड नंबर - एक, दो, तीन में पैदल मार्च करते हुए सभी मतदाताओं से घर घर मुलाकात कर कीमती मत देने की अपील की. 

ध्यातव्य हो कि इसी मुद्दे पर जब नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन रह चुकी मिरिख दरखशां एवं मिरिख दरखशा के ही पति व नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन रह चुके डॉक्टर गुलाम शाहिद से भी संवाददाता की मुलाकात रफीगंज स्थित आवास पर ही हुई. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम दोनों पति / पत्नी ने हमेशा ही अपने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार से ईमानदारी पूर्वक नगर पंचायत रफीगंज के लिए विकास का कार्य किया है. उसी प्रकार नगर पंचायत, रफीगंज की महान जनता फिर मौका देगी. तब निश्चित तौर पर पूर्व की भांति ही नगर पंचायत रफीगंज का ईमानदारी पूर्वक विकास करने का काम करेंगे. 

ध्यातव्य हो कि नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व दोनों चेयरमैन रह चुके पति /पत्नी का कहना है कि नगर पंचायत रफीगंज में कभी भी हम लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं, बल्कि हम लोगों का चुनाव हमेशा नगर पंचायत, रफीगंज की एक एक कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ता है. 

हम लोग कभी भी नगर पंचायत रफीगंज के चेयरमैन रहे, या नहीं रहे. फिर भी हम दोनों ने हमेशा बिना किसी से भेदभाव के ही नगर पंचायत, रफीगंज वासियों के साथ - साथ सभी लोगों का मान सम्मान देने का काम किया है. जो नगर पंचायत, रफीगंज की महान जनता के साथ-साथ सभी लोगों को भी पता है, कि नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर गुलाम शाहिद एवं उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन मिरिख दरखशां का व्यवहार कैसा है. 

अंत में संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में ही दोनों पूर्व चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत रफीगंज की महान एक - एक कार्यकर्ता हमेशा हम लोगों के पक्ष में खुद प्रचार प्रसार करके महान जनता से वोट मांगती है. यही वजह है कि आज हम दोनों को भी नगर पंचायत रफीगंज की महान कार्यकर्त्ता व महान मतदाताओं पर गर्व होता है. इसके अलावे दोनों पूर्व चेयरमैन के काफी करीबी माने जाने वाले तथा वार्ड नंबर - 13 के पूर्व वार्ड पार्षद रह चुके योगेंद्र यादव का भी कहना है कि नगर पंचायत, रफीगंज में जो भी विकास की इबारत लिखी गई है. वो हम लोगों के कार्यकाल में ही लिखी गई है. जो सभी नगर वासियों को भी पता है. हम लोगों ने मिलकर हमेशा ही ईमानदारी पूर्वक नगर पंचायत, रफीगंज का विकास कार्य किया है.