पुलिस प्रशासन द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का किया गया आयोजन

Public participation motorcycle rally organized by police administration

पुलिस प्रशासन द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का किया गया आयोजन
Public participation motorcycle rally

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस केंद्र, औरंगाबाद में निर्धारित समयानुसार पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली रवाना किया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य है कि औरंगाबाद जिला के प्रत्येक नागरिकों से संपर्क स्थापित किया जाए. जन केंद्रित अभियान जन जन की ओर बढ़ते कदम का प्रारंभ हो. इसी दिशा में औरंगाबाद पुलिस द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया.

इस रैली में जिला के प्रत्येक थाना से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. जो औरंगाबाद के लगभग 1,402 गांवों एवं वार्डो में चरणबद्ध तरीके से पहुंचेगी. इस कार्यक्रम के तहत आम जनों से मिलकर संवाद की जाएगी. उनके समस्याओं को जानेंगे. पुलिस के प्रति उनके अपेक्षाओं को जानेंगे. उनसे सुझाव भी प्राप्त करेंगे. मोटरसाइकिल रैली के क्रम में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा एक पत्रिका भी वितरित की जाएगी, जिसमें आम जनों के लिए आवश्यक जानकारी अंकित है.

ध्यातव्य हो कि इस बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने आम जनों / पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों एवं मीडिया बंधुओं को भी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. इसके अलावे बिहार के माननीय पुलिस महानिदेशक, राजविंदर सिंह भट्टी ( आर0एस0 भट्टी ) ने भी बिहार की जनता और तमाम पुलिसकर्मियों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रत्येक 27 फरवरी को हम बिहार पुलिस दिवस मनाते हैं.

वर्ष 2023 का बिहार पुलिस दिवस आमजन को समर्पित करते हुए हमने इसे जन-जन की ओर बढ़ते कदम का नाम लिया है. इस अभियान के तहत जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पुलिसकर्मी आपके पास पहुंचकर पुलिस संबंधित समस्याएं एवं सुझावों को जानेंगे. इस रैली का प्रारंभ दिनांक - 20 फरवरी 2023 को होगा, और पुलिस कर्मी बिहार राज्य के प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र के वार्ड में जाकर आमजन से संवाद करेंगे.

आपकी समस्याओं को जानेंगे. पुलिस के प्रति आपकी अपेक्षाओं को समझेंगे, एवं आपके बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त करेंगे. साथ ही आपकी समस्याओं के निवारण हेतु बिहार पुलिस के विभिन्न संपर्क माध्यम से भी अवगत कराएंगे. इसी कड़ी में 27 फरवरी 2023 को राज्य के पुलिसकर्मी जन सेवा में रक्तदान के दिन स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करेंगे. एकत्रित किए गए रक्तदान को सरकारी ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा. ताकि आमजन के उपयोग में आ सके. आपसे विनम्र आग्रह है कि बिहार पुलिस के इस अभियान से जुड़े एवं सहयोग करें. ताकि हम और बेहतर सेवा कर सके.

इस संदेश के माध्यम से मैं बिहार पुलिस के साथियों को आगामी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. अपराध नियंत्रण एवं विधि संधारण में आप मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं. लेकिन हम सब को ये भी समझना होगा, कि जहां एक तरफ अपराधियों को दौड़ाना जरूरी है. वही आमजन से जुड़कर उनका विश्वास प्राप्त करना अति महत्वपूर्ण है.

अतः मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार पुलिस के मेरे सभी साथी जन जन की ओर बढ़ते कदम अभियान में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगे, और इसे सफल बनाएंगे. आईए सब मिलकर आपकी अपनी बिहार पुलिस को और बेहतर बनाएंगे. जय हिंद.