पंडित कुंज बिहारी पाठक वैदिक संस्कृति के महान रक्षक थे : डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

पंडित कुंज बिहारी पाठक वैदिक संस्कृति के महान रक्षक थे : डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

विश्वनाथ आनंद :

गया (मगध बिहार) गया शहर के नई गोदाम स्थित अद्यतन भवन में प्रसिद्ध तांत्रिक पंडित कुंज बिहारी पाठक की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई.

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विवेकानंद मिश्र अपनें उद्गार में कहा कि पाठक जी आजीवन संघर्ष सिद्धांत व शिष्टाचार से कभी भी समझौता नहीं किया.

उन्होंने पाठक जी को महान राष्ट्रभक्त बताया. अद्यतन ग्रुप के अलावे कई सामाजिक शैक्षिक धार्मिक संस्थाओं के संरक्षक, संस्थापक थे पाठक जी. रवि भूषण पाठक जी ने पाठक जी को महान बताते हुए उच्च आदर्शों के एवं उत्कृष्ट नीतियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने वाले महामानव बताया.