दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की वजह से एक महिला की हुई मौत एवं सात हुए घायल

One woman died and seven were injured due to firing in a dispute between two p

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की वजह से एक महिला की हुई मौत एवं सात हुए घायल
woman-died-in-dispute-aurangabad-ismatimes

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) खुदवॉ थाना क्षेत्र अंतर्गत मलवा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की वजह से एक महिला की मृत्यु हो गई, तथा सात अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना रविवार दिनांक - 05 फरवरी 2023 की संध्या में घटी है. इसके बाद घटित घटना की सूचना प्राप्त होते ही औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने इस मामले को गंभीरता से लिया, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, खुदवा थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक दाउदनगर तथा अन्य आसपास के थाना एवं पुलिस केंद्र से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल को भी घटनास्थल पर भेजा गया.

तब घटित घटना के सत्यापन उपरांत पता चला कि विवाद का कारण अंडा / चाउमीन खाकर पैसा नहीं देना है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दाउदनगर प्रियवत रंजन, हसपूरा थानाध्यक्ष, ओबरा थानाध्यक्ष एवं फेसर थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

इसके बाद इस घटना में घायल सभी जख्मी जख्मीयो को बेहतर इलाज एवं मृतिका का पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. ध्यातव्य हो कि इस संबंध में खुदवा थाना कांड संख्या - 15 / 2023 दिनांक - 05 फरवरी 2023 को भारतीय दंड विधान की धारा -147,148,149, 341/323 326/ 307/302/ 504/506 एवं 3 (1) (आर) (एस) 3 (2) (वीए) 3 (2) (वी) एस 0सी0/एस0टी0 एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, तथा घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया. अग्रतर अनुसंधान एवं छापेमारी करते हुए सोमवार दिनांक - 6 फरवरी 2023 को भी सुबह में एक गिरफ्तारी की गई. समाचार प्रेषण पूर्व तक घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी / दंडाधिकारी एवं पुलिस बल कैंप कर रहे हैं. वर्तमान स्थिति शांतिपूर्ण है, तथा फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी छापेमारी की जा रही है.

ध्यातव्य हो कि इस कांड में समाचार प्रेषण पूर्व तक मलवा गांव निवासी गिरफ्तार अपराधियों में उमेश चौधरी, दीपक चौधरी, रामबली चौधरी एवं दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. बरामदगी के मामले में 12 बोर का एक खोखा बरामद किया गया है.