योजना भवन सभागार में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

योजना भवन सभागार में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभागार में बुधवार दिनांक - 16 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के पावन मौके पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस - अधीक्षक, कांतेश कुमार मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विजयंत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार तथा सभागार में उपस्थित समस्त पत्रकार बंधुओं की मौजूदगी में संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर उत्साह पूर्ण माहौल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. जिसमें उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को बारी-बारी से बोलने का अवसर दिया गया, और अपने अपने खुले विचार भी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रखा.

इस अवसर पर योजना भवन सभागार में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने भी अपने - अपने खुले विचार रखे. कार्यक्रम में उपस्थित कई पत्रकार बंधुओं ने पदाधिकारियों से आग्रह किया किया कि जिस प्रकार से हमेशा किसी भी विभागों की समीक्षा बैठक होती है उसी प्रकार 15 दिन पर ही सही लेकिन प्रतिमाह में एक दिन कम से कम जिले के सभी पत्रकारों के साथ भी जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन को बैठक करने की अति आवश्यकता है, ताकि औरंगाबाद जिले के पत्रकार भी जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन के समक्ष अपना खुला विचार रख सकें, और राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकें.

इसके अलावे सभागार में उपस्थित पत्रकारों ने जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन के समक्ष यह भी सवाल प्रमुखता से उठाया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पत्रकार बंधुओं को भी होनी चाहिए, क्योंकि जब तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पूर्ण रूप से पत्रकार बंधुओं को भी नहीं होगी. तब - तक सही मायने में किसी भी योजनाओं की रिपोर्टिंग नहीं कर सकते. जैसे आप ही लोग प्रत्येक बुधवार को किसी भी पंचायत में पहुंचकर किसी कल्याणकारी योजनाओं की जांच करते हैं, तो पत्रकार को वास्तविक रूप से यह पता नहीं होता है, की किसी योजना के जांच में क्या त्रुटियां पाई गई? और प्रिंट मीडिया पर भी ऊपर से दबाव रहता है,कि आज के जांच में क्या त्रुटियां पाई गई? खबर को जल्द भेजिए. तब ऐसी स्थिति में हम लोगों को जब खुद पता नहीं होता है. तब हम लोग भी निष्पक्ष रुप से अपने अखबार को क्या सही खबर भेजेंगे? इसलिए कम से कम समय पर इसकी सूचना भी जरूर मिल जानी चाहिए. तब जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने भी उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को भरोसा देते हुए कहा कि हम प्रयास करेंगे, कि आप लोगों को सही जानकारी सही समय पर मिल जाए. मगर मेरा भी हमेशा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है.

इसके बाद औरंगाबाद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान, कांतेश कुमार मिश्रा से भी खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने आग्रह करते हुए कहा कि कभी - कभी जब कोई घटना घटती है. तब पुलिस प्रशासन के कोई भी थानाध्यक्ष या कोई भी वरीय पदाधिकारी हम लोगों को समय पर वीडियो बयान नहीं देते हैं, जिसके कारण हम लोग खबर को नहीं चला पाते हैं. प्रिंट मीडिया के लोग तो यदि फोन से भी आप लोगों से पूछ लेंगे. तब खबर को लिखकर भेज देंगे. लेकिन हम लोगों के साथ बहुत बड़ी परेशानी है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि कम से कम प्रत्येक थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किसी को भी घटना के बारे में बयान देने के लिए मार्गदर्शन दे दे, ताकि हम लोग भी समय पर खबर को चला सके. तब पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा ने भी उपस्थित सभी पत्रकारों को भरोसा देते हुए कहा कि जब भी अगर ऐसी कोई घटना घटती है, तो आप लोग मुख्यालय में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बयान ले लीजिएगा. आप लोगों को खबर चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

इसके अलावे औरंगाबाद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक, कांतेश कुमार मिश्रा ने योजना भवन सभागार में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं से यह भी अपील करते हुए कहा कि प्रिंट मीडिया में खबरें जो किसी भी भाषा में प्रकाशित कर दी जाती है. उस पर भी कम से कम भाषा का ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि हिंदी की पत्रकारिता में कई स्थानों पर अंग्रेजी शब्द का भी उपयोग कर दिया जाता है. जो ऐसा नहीं होना चाहिए. इसका मैंने न्यूज़ में कई उदाहरण भी देखा है, और पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी सप्ताह में कम से कम दो - तीन दिन ज्ञान से संबंधित समाचार आए, तो बेहतर होगा. जैसे सुडोकू वगैरह का कॉलम अखबार में आता है. उसी प्रकार ज्ञान से संबंधित विषय पर भी समाचार प्रकाशित होना चाहिए. यह मेरा राय है. साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विजयंत कुमार ने भी उपस्थित पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां भी होती है, कि यदि किसी भी प्रकार की कहीं पर कोई घटना घटी है. आपको चाहे जो भी जानकारी हो गया. लेकिन मैं भी कहीं दूसरे जगह पर हूं. मुझे भी पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है. तब ऐसी परिस्थिति में यदि आप फोन करके मुझसे पूछेंगे, तो मैं भी बिना सही जानकारी लिए हुए आपको कैसे बता सकता हूं, और एक जिम्मेवार पदाधिकारी होने के नाते मैं आप लोगों को विभागीय बयान कैसे दे दूंगा? इसलिए आप लोग भी थोड़ा समय के लिए धैर्य रखते हुए कम से कम हम लोगों को समय दिया कीजिए, ताकि हम लोग भी आप लोग को सही बयान दे सके.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार ने भी उपस्थित पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास भी जो विभागीय सूचनाएं आती है. उसे मैं सभी पत्रकार बंधुओं को समय पर ही देने का प्रयास करता हूं. अंत में वरीय पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले के सभी पत्रकार हमेशा निष्पक्ष रूप से खबर लिखते रहे हैं. जो अच्छी बात है.