जन्माष्टमी पर्व पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने निकाला सद्धभावना मार्च

जन्माष्टमी पर्व पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने निकाला सद्धभावना मार्च, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों नें मंदिर के पुजारियों को श्री कृष्ण की मूर्ति व गुलाब का फूल देकर दी शुभकामनाएँ।

जन्माष्टमी पर्व पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने निकाला सद्धभावना मार्च

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर में जाकर भाईचारा का दिया संदेश और दोनों संप्रदाय को एक साथ मिलकर औरंंगाबाद में

धूमधाम से जन्माष्टमी ब्रत मनाने के लिए किया आग्रह।

अनिल कुमार मिश्र संवाददात्ता, औरंंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद ,19 अगस्त 2022:-बिहार राज्य के औरंंगाबाद औरंगाबाद जिला एक.ऐसा जिला हैं जहाँ मुस्लिम व हिन्दू एक साथ मिलकर भाईचारे के साथ दोनो समुदाय के लोगों का पर्व मना रहे है। जिसका ज्वलंत उदाहरण श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर "शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कर" पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व पर सद्भावना मार्च.हैं । 

हिंदू भाईयों को गुलाब का फूल देकर उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, जिसका नेतृत्व पैगाम इंसानियत के अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने किया औल सल्लू खान के नेतृत्व में सद्भावना मार्च निकला गया जिसमें शहर क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ स्थित संकटमोचन मानस मंदिर के पुजारियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुलाब का फूल भेंट में दिया और कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के मौके पर हर वर्ष की भांति कान्हा के लिए मुकुट और साज सज्जा का अन्न समान दिया। वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा क ई मंदिर परिसर को साफ सफाई किया गया। यहां के लोग हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल हमेशा से कायम करते नजर आ रहे हैं। संकट मोचन मानस मंदिर के अजय पांडे, शिव मंदिर के डब्लू पांडे, नगर थाना के स्थित शिव मंदिर के रामा राप्रकाश पांडे, मधु मंगल पांडे, विकास पांडे, अखिलेश पांडे, देवदत्त पांडे, महावीर मंदिर के गणपति मंदिर के सुनील कुमार पांडे, मंदिर के पुजारियों को श्री कृष्ण भगवान के मूर्ति के साथ गुलाब का फूल देकर समानित किया गया। मंदिर में गुलाब और गेंदे के फूल से पुष्पांजलि किया। मंदिर के पुजारी अजय पांडे, डब्लू पांडे, अखिलेश पांडे, मधु मंगल पांडे, विकास पांडे, अखिलेश पांडे, सुनील पांडे ने कहा कि पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष सल्लू खान हिंदू मुस्लिम भाईचारा के नजीर पेश कर रहे हैं। सल्लू के लिए सभी धर्म और ईश्वर एक हैं शहर में मंदिर की देखरेख भी किया करते रहे हैं। पुजारियों नें कहा कि पैगाम देना हम सभी का कर्तब्य है। भारतीय संविधान को पालन करना हम सभी कर्तब्य बनता है जिस तरह सभी पर्व त्यौहार मिल जुल कर मनाते हैं उसी तरह से इस पर्व पर भी शांति का संदेश देने के लिए हम सभी घूम रहे हैं। आपसी भाईचारा का संदेश देने का काम कर रहे हैं। 

पर्व के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संकट मोचन मंदिर पर गुलाब का फूल व गेंदा का फूल बरसाया। जो कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की मजबूती को दिखाती है। इन तस्वीरों देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में मनाये जाने वाले किसी भी पर्व, चाहे वह ईद हो या दिवाली विविधता में एकता का एक अनूठा संगम देखने को मिल ही जाता है। इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसको हिंदू मुस्लिम एकता के तौर पर लोग सराहना कर रहें है। 

संकटमोचन मानस मंदिर श्री कृष्ण जी के पूजा समिति के अध्यक्ष हरिनारायण संरक्षक पूर्व वार्ड परिषद जितेंद्र पासवान, शंभू मेहता, झब्बू मेहता, शेखर चौधरी, पूजा समिति के सदस्यों ने सल्लू खान को बधाई दिया है और.कहा औरंगाबाद आपका ऐतिहासिक समाज के हित में लोगों को भाईचारा देने का काम कर रहे हैं वह सराहनीय है।

इस मौके पर मतलूब आलम, अन्ना खान, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद डब्लू, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद ग्यासुद्दीन, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद नईम उद्दीन, मोहम्मद नदीम, छोटे खान, दानिश खान, सैफ अली खान, कैफ अली खान सहित उपस्थित रहे।