आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ की हुई बैठक

आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ की हुई बैठक

विश्वनाथ आनंद :

गया (मगध बिहार): भारतीय किसान संघ दक्षिण बिहार के प्रांतीय कार्यसमिति के निर्णयानुसार मंगलवार को गया जिलास्तर पर आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन गाँधी मैदान के गेट नम्बर 5 पर किया गया है. धरना स्थल पर सबसे पहले कृषि के देवता भगवान बलराम जी एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर जयघोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने किया तथा संचालन जिला मंत्री विद्याभूषण शर्मा ने किया.

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने कहा आज पूरा बिहार सूखे के चपेट में आ गया है. रोपनी का ग्राफ वर्षा के कारण काफी गिर गया है. सुखा के कारण जलसंकट का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण पशुपालकों को चारे की चिंता बढ़ गई है.

भविष्य में पशुओं को आहार पोखर में पानी नहीँ रहने से जँगली पशु पक्षियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.जिसके कारण जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. तथा सूखे की स्थिति को देखते हुए सम्पूर्ण जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग किया गया.

कृषि के लिए बिजली का अलग फिटर हो जिसमें 22घण्टे बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. डीजल अनुदान की जगह की धान फसल तक बिजली शुल्क माफ किया जाय, खाद की आपूर्ति निर्धारित दर पर कराई जाय तथा नैनो यूरिया खरीदने की बाध्यता समाप्त की जाय, भूमि के परिमार्जन की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाय, नहरों का रख रखाव अंतिम छोर तक सुनिश्चित किया जाय,

बन्द पड़े नलकूपों को चालू किया जाय. कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में गोविंद पाठक, जिला उपाध्यक्ष गुरुदयाल प्रसाद, देवेन्द्र वर्णवाल, वीरेन्द्र सिंह विराज यादव, जिला कोषाध्यक्ष राधेरमण शर्मा, अरविंद शर्मा, बृजकिशोर शर्मा समेत जिले के सभी प्रखण्डों से आए हुए लोगों का नाम शामिल है.