लोजपा (रामविलास) का रफीगंज में संपन्न हुआ संगठनात्मक समीक्षा बैठक

लोजपा (रामविलास) का रफीगंज में संपन्न हुआ संगठनात्मक समीक्षा बैठक
LJP holds organisational review meeting in Rafiganj

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से रफीगंज में आयोजित संगठनात्मक समीक्षा बैठक सोमवार दिनांक - 12 जून 2023 को संपन्न हो गया. सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक व पद्मभूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया, और स्वर्गीय रामविलास पासवान अमर रहे, के जमकर नारे भी लगाए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार प्रदेश सह प्रभारी मंत्री, कुमार सौरभ सिंह भी पहुंचे थे. जो औरंगाबाद जिला के ही रहने वाले हैं.

इसके अलावे इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ही प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, लोजपा (रामविलास) के औरंगाबाद जिला संगठन मंत्री, रणधीर कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, औरंगाबाद जिले के सह प्रभारी, दशरथ पासवान, पार्टी के जिला महासचिव व वरीय नेता, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधान महासचिव, विभीषण गहलौत, लोजपा (रामविलास) के रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, महिला प्रकोष्ठ महासचिव, राजकुमारी अंशु अमन, मगध प्रमंडल अध्यक्ष, सरिता देवी, महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, जिला सचिव, अंजू देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष, सरोज कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष, रघुनाथ शर्मा, जिला सचिव, चंदन पासवान, जिला सचिव, घीरज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉक्टर दिनेश पासवान, एस0 सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, सुबोध पासवान, युवा प्रखंड अध्यक्ष, अजय ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रियाजुद्दीन अंसारी, पंचायत अध्यक्ष, युगेश पासवान, बलार पंचायत अध्यक्ष, शंकर ठाकुर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पहुंचे. जिसमें मुख्य रुप से पार्टी को मजबूत करने की बात कही गई. लेकिन यह भी बात सत्य है, कि जिस प्रकार से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के किसी भी कार्यक्रम में बार-बार संगठन को मजबूत करने की ही बात की जाती है. उसके मुताबिक अभी वर्तमान तक जो औरंगाबाद जिले में लोजपा (रामविलास) के पार्टी में स्थिति को देखा जा रहा है. और किसी भी कार्यक्रम में पहुंचकर वैसे भाग लेने वाले पार्टी के पदाधिकारी या पार्टी के कार्यकर्ता ही लंबी - लंबी भाषण देते हैं, कि हम संगठन को काफी मजबूत कर देंगे.

परंतु जब भी पार्टी के नाम पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. तब कार्यकर्ताओं की उपस्थिति नगण्य ही हो जाती है. और धरातल पर वैसा कोई काम भी नहीं किया जाता है. इन्हीं सब कारणों से नारुष्ट रफीगंज के संगठनात्मक समीक्षा बैठक में सोमवार दिनांक - 12 जून 2023 को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सबके समक्ष ही खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि हमेशा ऐसे ही सिर्फ झांसा देने वाले लोगों से पार्टी का कभी भला होने वाला है क्या.

जब तक धरातल पर कुछ काम ही नहीं होगा. ऐसे लोगों को यदि पार्टी के प्रति थोड़ा सा भी समय देकर कुछ काम ही नहीं करना है. तब फिर इससे बेहतर है कि पार्टी को हमेशा सिर्फ झूठ बोलकर धोखा देने वाले लोग अपने परिवार के साथ ही आराम से घर में रहकर सुखी जिंदगी बिताएं. पार्टी में सिर्फ अपना पद लेकर झांसा में ना रखें. यही बेहतर होगा. और पार्टी में जितने भी लोग रहेंगे. वे कम से कम अपना ईमानदारी के साथ काम तो करेंगे. और पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता को भी कम से कम यह हमेशा भरोसा रहेगा, कि हम लोगों के पार्टी में जो भी लोग हैं. वे कम से कम ईमानदार लोग ही बचे हुए हैं. और हमेशा पार्टी हित में ही काम कर रहे हैं. ध्यातव्य हो कि इसी संगठनात्मक समीक्षा बैठक के कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रचंड गर्मी होने के बावजूद भी पार्टी का कार्यक्रम लगातार सुबह 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक चल रहा है. शादी ब्याह का लग्न भी है, फिर भी हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान हमेशा चलते हैं.

संगठन किसी भी दल को आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है. सन् 2005 से यहां लोजपा चुनाव लड़ रही है, फिर भी विधायक नहीं बना सका. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सोचना होगा. दूसरे दल की अपेक्षा हमारे कार्यकर्ता अधिक उपस्थित रहते हैं. जीत में कैसे बदलेगी. अपने लोग ही पार्टी को तोड़ने की चाहत में रहे, फिर भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आज मजबूत स्थिति में है. बिहार का अगला मुख्यमंत्री, चिराग पासवान को होना चाहिए. यह बातें बिहार के सभी लोग कह रहे हैं, कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के बाद चिराग पासवान को ही बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए. दूसरे दल के भी लोग कह रहे हैं. हमें सिर्फ इतना बात कहना है कि हम लोग काफी संख्या में है. कोई भी कार्यक्रम में सभी लोगों की उपस्थिति दर्ज करा देना है.

यदि पार्टी के किसी भी कार्यकम में किसी कारणवश लोग नहीं आ पाए हैं. तो भी हमारे पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं. इससे संगठन की ही चर्चा होती है. जिसका मैसेज पब्लिक में भी जाता है. इसके बाद रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर चुनाव लड़ चुके, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रधान महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सच्चाई कहने से ही हमारी पार्टी को मजबूत होनी है. हमारे पार्टी में 15 प्रकोष्ठ है. जिसमें 10 प्रकोष्ठ कार्य कर रहे हैं. लेकिन कार्यक्रम में उपस्थिति नगण्य है. यह हमारे लिए बहुत दु:खद बात है.

हमारे रफीगंज प्रखंड में 23 पंचायत एवं 01 नगर पंचायत, रफीगंज है. यदि 10 पंचायत भी मजबूत होगा. तब बहुत अच्छी उपस्थिति दर्ज होगी. लेकिन आज के कार्यक्रम में यहां 5% भी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद नहीं हैं. ऐसे संगठन से कतई संभव नहीं है, कि आने वाले दिनों में बिहार की गद्दी पर माननीय, चिराग पासवान को बैठाएंगे. विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बी0जे0पी0 है. हमलोग उसमें भी काम किए हुए हैं. हम सभी लोगों का वीजन एक है. बिहार - फर्स्ट, बिहारी - फर्स्ट. समावेश है, परंतु हमलोगों में जो कमी है. वह अक्षम्य है. हमारी बात बुरा लगता होगा. क्योंकि यह सत्य है. लेकिन खरी - खोटी सुनाना होगा. आज राजसी ठाठ - बाट को चेंज करके माननीय चिराग पासवान ने अपना सब कुछ चेंज कर दिया. हमेशा कहीं भी, हमारे जिला में भी कई बार आए हैं. इसलिए ईमानदारी पूर्वक प्रतिदिन यदि एक व्यक्ति को भी आप लोग जोड़ देंगे, तो निश्चित तौर पर हमारी पार्टी बी0जे0पी0 से भी बड़ी पार्टी होगी. सिर्फ कागजों में दिखाने से ही पार्टी मजबूत नहीं होगी. मैं भी लगातार 12 वषों से राजनीति में हूं. हम हमेशा जन - जन से भी जुड़े हुए हैं.

सबका ईमानदारी पूर्वक लड़ाई भी लड़ते हैं. इसलिए आप लोग भी ईमानदारी पूर्वक पार्टी का कार्य करें. तभी कुशासन बाबू से भी लड़ाई लड़ सकेंगे. हमें जात - पात से ऊपर उठकर सभी जातियों का समावेश कराना होगा. हमारा खूद का संगठन होना चाहिए. तभी हमलोगों से दूसरी पार्टी भी समझौता करके गठबंधन करेगी. वो तब संभव होगा. जब पार्टी का एक - एक कार्यकर्ता मजबूत होगा, और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चिराग पासवान बनकर हमेशा काम करेगा. यदि 90 दिन में भी आपके पास 01 दिन समय नहीं है. तो आप पार्टी के लिए क्या काम कीजिएगा. हम लोगों को खूद इतना मजबूत स्थिति में होना चाहिए, कि हमारी पार्टी से दूसरे दल के लोग भी स्वयं गठबंधन करे, ना कि हम लोग ही दूसरे दल के गठबंधन भरोसे रहें. आप लोगों ने तो देखा भी कि घर का परिवार ही सिर्फ अपने स्वार्थ हित में, मंत्री बनने के लिए पार्टी तक को तोड़ दिया था. लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ने दिन - रात मेहनत करके अपने पार्टी को बचा लिया. अंत में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं बेवाक बात करता हूं, क्योंकि पार्टी हमारी मां होती है. बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि अब तो बिहार में जंगलराज - 02 का आगाज हो गया है. अब इनसे बिहार संभल ही नहीं रहा है, और चले हैं, देश के प्रधानमंत्री बनने.

इसके बाद चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिला के अंदर जो पार्टी में दरार उत्पन्न हो गया है. इसे सबसे पहले खत्म करना जरूरी है. नहीं तो संगठन कभी भी मजबूत नहीं होगी. कार्यक्रम समाप्ति पश्चात जब बिहार प्रदेश सह प्रभारी मंत्री, कुमार सौरभ सिंह से संवाददाता ने सवाल पूछा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के किसी भी कार्यक्रम में संगठन मजबूत करने की बात तो हमेशा होती है. लेकिन हमेशा उपस्थिति नगण्य हीं होती है. और जब भी आपके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान या प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी, या किसी भी वरीय पार्टी पदाधिकारियों का भी प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करने के लिए या किसी समीक्षा बैठक करने के लिए निर्देश भी जारी होता है.

तब भी प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन ही नहीं होता है. और समीक्षा बैठक भी कुछ गिने-चुने हुए चंद लोगों के बीच बैठकर ही हमेशा कर दिया जाता है. या फिर किया ही नहीं जाता है. और जिस जगह का चयन किया जाता है. वहां पर कार्यक्रम होता ही नहीं है. इस संबंध में आप क्या कहना चाहेंगे. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार प्रदेश के सह प्रभारी मंत्री, सौरभ कुमार सिंह ने अपने पार्टी का ही बचाव करते हुए कहा कि देखिए ऐसा है, कि अभी-अभी संगठनात्मक समीक्षा बैठक खत्म हुआ है. आप संख्या देख सकते हैं. देखिए विचार जब व्यक्त किया जाता है, संगठन के अंदर. तो उसमें कई बातें की जाती है. कई कड़वी बातें की जाती है. लेकिन हमारी पार्टी कितनी मजबूत है. ये हम इस बात से कह सकते हैं, कि हमारी पार्टी के कार्य समिति में कितने लोग जुटते हैं. वो हमारा देखा हुआ है.

आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) औरंगाबाद जिला में ही नहीं, बिहार के 38 जिला में, और सभी प्रखंडों में हमारा जो कमेटी है. बूथ के स्तर तक है. बहुत सी ऐसी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियां है. जो प्रखंड से नीचे नहीं हैं. उनके यहां नेता है. कार्यकर्ता आपको नहीं मिलेगा. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बहुत मजबूत है. छोटी - मोटी जो कमी है. इसी के लिए तो हम सब कार्यकर्ता मिलकर दूर करने का काम करेंगें, और वो चलता रहेगा. यह निरंतर प्रक्रिया है.

तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि हमेशा समीक्षा बैठक के दौरान संगठन मजबूत करने की बातें तो की जाती है. लेकिन धरातल पर कभी भी नहीं आ पाती है ना. सिर्फ लंबी-लंबी भाषणों से ही काम नहीं चलता है ना. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो इसके लिए ही बातें हो रही है. वो तय आप नहीं कर सकते हैं. यह हमारा काम है करना,और वही काम करने के लिए हम लगातार बिहार के सभी 38 जिला में घूम रहे हैं. अभी तो ये पहली बैठक है हमारी, और आने वाले समय में वो आपको दिखेगा, कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कितनी मजबूत औरंगाबाद जिला में है. जरूरत पड़ी तो सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में 2025 में हम लड़ने के योग्य होंगे, और एक - एक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता होंगे या नहीं होंगे. 2025 में हम आपसे बात करेंगे. ध्यातव्य हो कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने किया.