महागठबंधन द्वारा औरंगाबाद जिला के सभी प्रखंडों पर ऐतिहासिक होगा धरना प्रदर्शन - डॉक्टर सुरेश पासवान

महागठबंधन द्वारा औरंगाबाद जिला के सभी प्रखंडों पर ऐतिहासिक होगा धरना प्रदर्शन - डॉक्टर सुरेश पासवान
Dr suresh paswan

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है कि आगामी 15 जुन,2023 को महागठबंधन के सातो दलों द्वारा बिहार भर के सभी प्रखंडों पर केंद्र सरकार के नौ साल के नाकामियों पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा.

उसी के आलोक में औरंगाबाद जिला के सभी 11 प्रखंडों में धरना - प्रदर्शन के माध्यम से ये बताया जाएगा, कि किस तरह मोदी सरकार द्वारा किस तरह संविधान को बदलने की साज़िश की जा रही है. किस तरह देश भर में बेतहाशा वेरोजगारी बढ़ रही है. कमर तोड़ महंगाई से जीना मुश्किल हो गया है. संप्रदायिक तनाव पैदा कर धुर्वीकरण की राजनीति हो रही है. किसानों, जवानों, पहलवानों के उपर किस तरह लाठियां बरसाई जा रही है. अडानी, अंबानी के हाथों औने - पौने दाम पर देश के परिसंपत्तियों को किस तरह बेचा जा रहा है. यानी कुल मिलाकर केंद्र - सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन द्वारा महां शंखनाद बिहार की धरती से होने वाला है. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके, तथा देश में संवैधानिक मुल्यों की रक्षा हेतु एक लोक कल्याणकारी सरकार का गठन हो सके.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है कि महागठबंधन में शामिल सभी सातो पार्टियां जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस पार्टी, भाकपा माले, सी0पी0आई0, सी0पी0एम0 तथा हम (सेकुलर) के जिला, प्रखंड, पंचायत स्तरीय सभी नेता कार्यकर्ताओं के साथ - साथ बड़ी संख्या में आम जन भी शामिल होंगे.