ग्राम संसद सद्भाव की बात एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हेतु जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा नबीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर जनता से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री की गिनाई उपलब्धियां

Talking about Gram Sansad harmony and discussing the achievements of the state government, JDU workers visited various panchayats of Nabinagar block and interacted with the public, counting the achievements of the Chief Minister.

ग्राम संसद सद्भाव की बात एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हेतु जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा नबीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर जनता से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री की गिनाई उपलब्धियां
JDU workers visited various panchayats of Nabinagar block

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) ग्राम संसद सद्भाव की बात एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हेतु जनता दल (यूनाइटेड) कार्यकर्ताओं द्वारा नबीनगर प्रखंड अंतर्गत सोनौरा पंचायत के ग्राम नावाडीह पुनपुन नगर, बैरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम बैरिया, सिमरी-धमनी पंचायत अंतर्गत ग्राम सिमरी में जनता के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्य तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सह नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 18 वर्ष पूर्व बिहार की जनता ने पूरी आशा और विश्वास के साथ राज्य की बागडोर मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को सौंपा.

माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने सत्ता में आते ही बिहार में कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने और न्याय के साथ विकास के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर उन्होंने सुशासन, पारदर्शिता एवं समावेशी विकास के सिद्धांतो पर सरकार की नींव रखी. शुरुआत से लेकर अभी तक सुशासन का कार्यक्रम बनाये रखे. उन्होंने पूरी ईमानदारी व लगन से सुशासन के कार्यक्रम’ पर आधारित नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन किया. उपलब्धियों, संभावनाओं तथा चुनौतियों से परिपूर्ण इस यात्रा में माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को राज्य की जनता का भरपूर सहयोग एवं समर्थन भी मिला.

कुछ वर्षो की अवधि में ही उन्होंने कई सार्वजनिक संस्थाओं एवं व्यवस्थाओं का पुनर्निर्माण किया. इस सफ़र में जहाँ एक ओर प्रभावी विधि व्यवस्था, कानून का राज स्थापित करने में सफलता मिली. वहीं दूसरी ओर मानव संसाधन के साथ-साथ उत्तम आधारभूत संरचना के विकास में भी मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने कई नई ऊचाइयाँ हासिल की. लोगों के मन में सुरक्षा एवं निश्चय का माहौल बना. जिसका प्रभाव शहर तथा गांवों में आर्थिक, सामाजिक गतिविधियों में देखा जा सकता है.

समाज के कमजोर, साधनहीनता एवं विकास से वंचित वर्गो को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने बिहार के विकास की एक नई दिशा की कल्पना की. इसी परिकल्पना में नीतीश कुमार ने पंचायती राज के चुनाव में एकल पद सहित विभिन्न पदों पर अनुसूचित जाति / जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को भी आरक्षण देकर समाज में सदियों से व्याप्त असंतोष को दूर किया.

राज्य में विधि - व्यवस्था बहाल कर कानून का राज स्थापित किया. बिना कोई भेदभाव के संगठित अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाया गया. न्यायालयों से समन्वय कर त्वरित विचारण प्रणाली की व्यवस्था लागू की गई, और न्यायालयों द्वारा बड़ी संख्या में अपराधियों को सजा भी सुनाई गई.

जनसंख्या अनुपात में पुलिस बल नियुक्ति सहित पुलिस को सभी आवश्यक संसाधन के साथ-साथ उनके आधुनिकीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया. आसामाजिक तत्वों द्वारा जहाँ कहीं भी कलह पैदा करने या सांप्रदायिक स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों से संवाद कायम कर उनके सहयोग तथा प्रशासनिक हस्तक्षेप से इन घटनाओं को नियंत्रित किया गया. इन प्रभावी कारवाईयों से जहाँ एक ओर नागरिकों के मन में सुरक्षा का भाव जागा.

वहीं दूसरी ओर अपराधियों मे कानून का डर स्थापित हुआ. आज लोग कभी भी और किसी भी समय निजी एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए अपने घरों से निकल सकते हैं. सुरक्षा एवं उत्साह के इस अहसास को आंकड़ों में नहीं मापा जा सकता है. जीरो टोलरेंस की निति अपनाकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की मुहीम जारी है, कानूनी एवं संस्थागत व्यवस्था पर भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित की गई,

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई एवं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त, आय से अधिक संपत्ति उपार्जित करने तथा पद का दुरूपयोग करने वाले लोक सेवकों के विरुद्ध मामले दर्ज कर उन्हें सजा दिलाने और उनकी अवैध संपत्ति को जप्त करने की ठोस कार्रवाइयां की गई. देश में पहली बार जप्त अवैध संपत्तियों के भवनों में गरीब और निःशक्त बच्चों के लिए विद्यालय खोले गये. पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के कार्यकाल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं पर गहन चर्चा करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों पर गहन चर्चा करते हुए सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया.

इस भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व सांसद व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ प्रदेश महासचिव सह नबीनगर विधानसभा प्रभारी, राजू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह,बारुण प्रखंड प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह नवीनगर प्रखंड प्रभारी, विभूति नारायण पाण्डेय, राज्य परिषद सदस्य, अनिल कुमार यादव, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन मेहता, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, बारुण प्रखंड उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी, केदार यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह, अलख देव यादव, अत्यंत पिछड़ा जिला महासचिव, पूर्व मुखिया राम लखन भगत, पूर्व मुखिया रामा पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि, संतोष गौतम, पैक्स अध्यक्ष, अरविंद सिंह़, रणजीत सिंह, राजकुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि, काली सिंह, जयराम सिंह, राजपुर पंचायत प्रभारी, विनय सिंह, जिला परिषद, जदयू जिला महासचिव व सोनौरा पंचायत अध्यक्ष, अनिल सिंह, सोनौरा पंचायत प्रभारी, ओम प्रकाश प्रजापति, बबन सिंह, मुन्ना सिंह, अमन कुमार, अशोक यादव, पप्पू शर्मा, बसंत ठाकुर, अभय सिंह, रामबचन सिंह, रजनीश कुमार यादव इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.