जहानाबाद में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ महर्षि विद्यापीठ विद्यालय का उद्घाटन समारोह

जहानाबाद में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ महर्षि विद्यापीठ विद्यालय का उद्घाटन समारोह

अजय कुमार पाण्डेय :

जहानाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय स्थित गांधी मैदान ( उत्तरी ) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जहानाबाद आवास के ठीक बगल में ही सोमवार दिनांक - 08 अगस्त 2022 को नवनिर्मित महर्षि विद्यापीठ विद्यालय का उद्घाटन समारोह विधिवत तरीके से पूजा - पाठ कर विशिष्ट आगंतुक अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस उद्घाटन समारोह में विद्यालय निदेशक, साकेत कुमार रौशन ने मुख्य अतिथि के तौर पर जहानाबाद के वरिष्ठ जनता दल यूनाइटेड नेता सह समाजसेवी, निरंजन केशव उर्फ प्रिंस को आमंत्रित किया था. जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में ही एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि निरंजन केशव उर्फ प्रिंस ने उद्घाटन पश्चात सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ - साथ विद्यालय में बच्चों को संस्कार देना भी अति आवश्यक है, ताकि हमारी सनातन धर्म की संस्कृति भी बरकरार रहे. इसके बाद महर्षि विद्यापीठ के विद्यालय निदेशक, साकेत कुमार रौशन ने भी सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में नामांकन कराने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ - साथ संस्कार भी निश्चित तौर पर दिया जाएगा. ताकि इस विद्यालय का समाज में भी एक अलग पहचान बना रहे. 

ध्यातव्य हो कि महर्षि विद्यापीठ विद्यालय निदेशक, साकेत कुमार रौशन को ऐसे भी लगातार 10 वर्षों से बेहतर विद्यालय चलाने का अनुभव प्राप्त है, क्योंकि साकेत कुमार रौशन द्वारा ही पूर्व से अंबेडकर चौक के समीप भी किड्स गार्डेन के नाम पर नन्हे - मुन्ने बच्चों का विद्यालय चलाया जा रहा है. इस प्रकार से विद्यालय निदेशक, साकेत कुमार रौशन द्वारा यह जहानाबाद में ही अपना दूसरा शाखा का उद्घाटन किया गया है.  

इस कार्यक्रम में गणमान्य लोगों में मगध डायरी के संपादक, प्रोफ़ेसर कृष्ण मुरारी, समाजसेवी, राज किशोर प्रसाद, बाल विद्या मंदिर निदेशक, अक्षय कुमार, शांतिकुंज विद्यालय निदेशक, रमेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार, संतोष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय जनता दल नेता, छोटू यादव भी शामिल हुए. वही शिक्षिका के रूप में पूजा कुमारी, सपना कुमारी, अनु कुमारी, अंशिका राज एवं शिक्षक के रूप में कन्हैया कुमार, पंकज कुमार, गोविंदा गुप्ता, सानु कुमार कार्य कर रहे है. इस विद्यालय में बच्चों की बेहतर पढ़ाई फुली इंग्लिश के माध्यम से ही नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक होगा.